Saturday, April 1, 2023
Delhi
mist
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
82 %
2.6kmh
75 %
Fri
20 °
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
35 °
Tue
35 °

Ratan Tata Biography: रतन टाटा ने क्यो कभी शादी नहीं की, उन्होने बताई इसकी वजह और साझा की अपनी लव-स्टोरी

Ratan Tata Biography/ देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ने जोकि भारत के सबसे अमीर उद्योगपति होने के अलावा अपनी सादगी व दयावान व्यक्तित्व की वजह से जाने जाते हैं। हालहि में उन्होने अपना 85वॉ जन्मदिन मनाया हैं। लेकिन रतन टाटा को लेकर सभी के मन में एक ही सवाल हैं कि उन्होने अभी तक शादी क्यो नहीं की हैं। जानिए जब रतन टाटा से ये सवाल पूछा गया तो उन्होने क्या जवाब दिया। 

Ratan Tata Biography-

,रतन टाटा ने इसका जवाब दिया है.‘ह्यूमन्स ऑफ़ बॉम्बे’ से उन्होंने अपनी लव स्टोरी के अलावा और भी चीजो के बारे में लिखा-  ‘मेरा बचपन अच्छा था. जैसे-जैसे मैं और मेरे भाई बड़े हुए, हम दोनों को माता-पिता के तलाक के कारण दिक्कतो का सामना करना पड़ा था। वो ऐसा दौर था जब तलाक आज की तरह एक सामान्य और आम सी बात नहीं हुआ करती थी। दादी ने हम लोगो को अच्छे से ख्याल रखा जब माँ के सामने दूसरी शादी की बात आई। तो उनकी माता की शादी के बाद उन्हें बहुत-सी दिक्क्तो का सामना करना पड़ा। 

पिता से भी नहीं जमती थी-

उन्होने अपने पिता से हुए मतभेदों का भी जिक्र उस पोस्ट में किया. उन्होंने बताया, ‘मैं हमेशा से वायलिन सीखना चाहता था पर पिता चाहते थे कि मैं पियानो सीखूं। मैं हायर स्टडी के लिए अमेरिका जाना चाहता था, लेकिन वो चाहते थे कि मैं ब्रिटेन जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करू। मुझे आर्किटेक्ट बनने में दिलचस्पी थी, लेकिन पिता का कहना था कि मैं इंजीनियर क्यों नहीं बनना चाहता।

रतन टाटा की एक इच्छा पूरी हुई हैं। वो अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला। रतन टाटा ने इसका श्रेय अपनी दादी को दिया। 

रतन टाटा ने क्यो शादी नहीं की-

रतन टाटा ने कहा कि जब उन्होने आर्किटेक्ट में पढ़ाई पूरी कर ली तब उनको नौकरी मिल गई नौकर गाड़ी सब था। तब उनकी जिंदगी में प्यार का आगमन हुआ। उन्होने कहा कि  मैं उससे शादी करने वाला ही था कि तभी भारत वापस लौटने का फैसला लिया क्योंकि मेरी दादी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था। मैंने यह सोचकर लौटने की योजना बनाई कि जिस लड़की से मैं शादी करना चाहता हूं वो भी मेरे साथ भारत आकर यही पर रह सकेगी। (Ratan Tata Love Story)

 लेकिन 1962 में भारत-चीन की हुई जंग के बाद उस लड़की के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वो भारत आए। और  इस तरह यह रिश्ता टूट गया। रतन टाटा ने अपनी जिंदगी जुडे ये पहलू इंस्टाग्राम पर साझा किया। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles