Rishabh Pant Health Update : भारतीय युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत का पिछले हफ्ते दर्दनाक कार दुर्घटना हुई थी। उनकी मुंबई में घटने की सफलतापूर्वक सर्जरी की गई है।
Rishabh Pant Health Update-
BCCI ने बताया की " शुक्रवार को मुंबई पंत की knee Alignment Surgery की गई है, अभी वो पूरी तरह से ठीक है पर कुछ दिन हॉस्पिटल में रहना पड़ेगा। डॉ. दिनशा पर्दीवाला के साथ बीसीसीआई के मेडिकल साइंस टीम उनकी देखरेख रख रही है।" विकेट कीपर बेलेबाज कमर्शियल फ्लाइट में बैठ नई सकते है इसलिए उनको और एंबुलेंस में देहरादून से मुंबई लाया गया था। कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती किया था और उनकी सर्जरी भी की गई थी। ३० दिसंबर को दिल्ली से घर जाते वक्त रास्ते में पंत अपनी कार पर कंट्रोल खो चुके थे और कार डिवाइडर से टकरा गई थी, घटना स्थल पर मौजद बस कंडक्टर ने उनकी मदद की और देहरादून के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था।
कबतक रहेंगे पंत हास्पिटल में-
ऋषभ पंत अभी पूरी तरह से स्वस्थ है पर डॉक्टर ने बताया की उन्हें अभी ४-५ महीने आराम करने की जरूरत है। वो इस साल IPL भी नई खेलेंगे इस वजह से दिल्ली कैपिटल की कप्तानी डेविड वार्नर कर सकते है। पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल तक टीम में वापसी कर सकते है।