Thursday, November 30, 2023
Delhi
mist
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
77 %
0kmh
75 %
Thu
23 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °
Mon
26 °

ऋषभ पंत का एक्सीडेंट की वजह से टीम इंडिया में खेलना मुश्किल, ये खिलाड़ी लेगा उनकी जगह

Rishabh Pant Health Update / India- Australia Test Series/ भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का कल कार एक्सीडेट  हो जाने की वजह से उनको काफी चोटे आई हुई हैं। जिसकी वजह से उनका कई दिनो तक खेलना मुमकिन तो नहीं  होगा। अभी तो ऋषभ पंत की हालात सही बताई जा रही हैं। उनकी पीट में गंभीर चोट आने की वजह से सजर्री तक करनी पड़ गई हैं। जिसकी वजह से कहा जा रहा हैं कि अगामी  IND VS AUS टेस्ट सीरीज में वो नहीं खेल पाएगें। उनकी जगह इन खिलाड़ियों को मिल सकती हैं जगह 

Rishabh Pant की जगह Sanju Semson, Ishan Kishan व Saha-

ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक बेहतरीन क्रिकेटर के तौर पर साबित हुए हैं। लेकिन कल हुए उनके कार एक्सीडेट की वजह से ऋषभ की जगह इंडिया अस्ट्रिलया टेस्ट सीरीज में सैंजू सैमसन, ईशान किशन व साहा को जगह मिल सकती हैं। 

संजू सैमसन की बात करे तो वो काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उनको इंडिया टीम में भले ही ज्यादा खेलने का चांस ना मिलता हो। फिर भी जबसे आईपीएल में संजू सैमसन ने अपने बल्लेबाजी से लोगो के दिलो में जगह बनाई हैं। उसके बाद से वो इंडिया टीम में कई बार खेलते हुए नजर आ चुके हैं। जिसकी वजह से उनको जगह मिल सकती हैं। 

ईशान किशन को मिल सकता मौका-

ईशान किशन ने बाग्लांदेश दौरे में भारत की तरफ से दोहरा शतक लगाकर ये साबित कर दिया कि वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनकी इसी काबिलियत की वजह से उनको टीम में जगह मिल सकती हैं। 

साहा को मिल सकता मौका-

पंत की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया में बतौर किपर व प्येलर साहा को भी जगह मिल सकती हैं। क्योकि उनकी भी टेस्ट में अच्छी पर्फार्मेंश रही हैं। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles