Rocketry Official Trailer Out/ Rocketry- The Nambi Effects Trailer Out/ Rocketry- The Nambi Effects Story/ Rocketry- The Nambi Effects Review/ आर. माधवन की अपकमिंग फिल्म रॉकेट्री जो कि फेमस साइंटिस्ट नंबी नारायण की बॉयोग्राफी हैं। ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही सुर्खियो का हिस्सा बन गयी हैं।
Rocketry- The Nambi Effects Trailer Out-
R. Madhavan Film Rocketry का ट्रेलर ऑउट हो चुका हैं। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ये सुर्खियों का हिस्सा थी। सूत्रो की माने तो शाहरूख खान इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए इतना बेताब थे। कि उन्होने इस फिल्म में एक्टिंग करने के लिए एक रूपये भी चार्ज नहीं किया हैं।
तो वही माधवन ने इस फिल्म में मशहूर साइंटिस्ट नंबी नारायण का किरदार निभाने के लिए अपना जबड़ा तक तुड़वा लिया था। इस फिल्म में नंबी नारायण के किरदार के लिए माधवन ने पूरी डेडिकेशन दिखाना और डेढ़ साल तक मेहतन किया। और ट्रेलर रिलीज होने के बाद उनकी मेहनत झलक रही हैं।
Rocketry Release Date-
Rocketry- The Nambi Effects Release Date; यह फिल्म 1 जुलाई 2022 को रिलीज होगी।
Rocketry- The Nambi Effects Star Cast-
Rocketry Film Star Cast;
निर्माता (Producer) | आर माधवन |
निर्देशक (Director) | आर माधवन |
प्रोडक्शन हाउस (Production House) | Tricolour Films,Varghese Moolan Pictures, 27th Entertainment |
संगीत (Music) | सैम सी. एस. |
लेखक (Writer) | आर माधवन |
इस फिल्म में आर.माधवन, शाहरूख खान, सूर्या, सिमरन बग्गा, रजित कपूर, रवि राघवेंद्र, मिशा घोषाल, गुलशन ग्रोवर, कार्तिक कुमार, दिनेश प्रभाकर व अन्य