Rocketry The Nambi Effect Review; आर.माधवन की फिल्म रॉक्रेट्री खड़े कर दी आपके रौगटे, दमदार हैं आर.माधवन का किरदार

0
491
Rocketry the Nambi Effect Movie Review
Rocketry the Nambi Effect Movie Review in hindi

Rocketry the Nambi Effect Movie Review / R. Madhavan (आर.माधवन) की फिल्म Rocketry The Nambi Effect लम्बे समय के इंतजार के बाद आज सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म देख फैंस के रोगटे खड़े हो गये हैं। 

Rocketry the Nambi Effect Movie Review in Hindi-

Rocketry the Nambi Effect फिल्म आज यानि 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरो में रिलीज हो गयी हैं। ये फिल्म भारत के एक महान साइंटिस्ट जिनके साथ अन्याय हुआ था उनपर बनी हैं। यह कहानी नांबी नारायण जब जवान थे। उस समय की हैं, जब वो प्रिंस्टन में पढ़ाई करके नासा में पढ़ाई करते हैं। कम वेतन मिलने की वजह से वो इसरो में आ जाते हैं, जहाँ विक्रम साराभाई उनकी काबिलियत को पहचान कर एपीजे. अब्दुल कलाम के साथ काम करते हैं। 

इस फिल्म की शुरूआत शाहरूख खान द्वारा आर.माधवन के इंटरव्यू के साथ शुरूआत होती हैं। और इसके बाद पूरी फिल्म की कहानी हैं। जब नंबी नारायण को झूठे आरोप में गिरफ्तार किया जाता हैं और जेल में यातनाऐं दी जाती हैं। वो सीन आपकी आँखो में आंसू ला देगा तथा रोगटे खड़े कर देगा। आर.माधवन ने अपने किरदार को बखूबी से निभाया हैं। ऐसा लगता हैं, कि खुद नंबी नारायण हैं।  

Rocketry the Nambi Effect Ratting-

इस फिल्म को 5 में से 4.5 रेटिंग मिली हैं। तो वहीं आर.माधवन के किरदार को पूरे में से पूरी रेटिंग मिली हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here