Friday, September 22, 2023
Delhi
haze
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
74 %
1.5kmh
75 %
Thu
32 °
Fri
37 °
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
36 °

RRB NTPC: 15 दिसंबर को होने वाले RRB NTPC की परीक्षा के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जारी की नोटिफिकेशन जानिए पूरी जानकारी

जो छात्र 15 दिसंबर 2020 को देने जा रहे RRB NTPC की परीक्षा उन छात्रों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में निकला है की RRB NTPC भर्ती परीक्षा के छात्र 21 सितम्बर से अपना एप्लीकशन स्टेटस चेक कर पाएंगे। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा 21 सितम्बर को एप्लीकशन देखने के लिए लिंक को सभी रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर खोला जायेगा। यह लिंक 30 सितम्बर तक खुली रहेगी जिससे छात्र अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकता है।

RRB NTPC एप्लीकेशन स्टेटस नोटिस में क्या सुचना दी गयी है-

रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की स्क्रूटिनी पूरी हो चुकी है। अब छात्र 21 सितम्बर को यह चेक कर पाएंगे की उनका फॉर्म स्वीकार किया गया है या फिर रिजेक्ट कर दिया गया है। यह सारी जानकारी २१ सितम्बर को RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकेंगे।

एप्लीकेशन स्टेटस ऐसे देखे-

* सबसे पहले छात्र को रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

* होम पेज पर उपस्थित RRB NTPC एप्लीकेशन स्टेटस के लिंक पर क्लिक करें।

* नया पेज खुलने पर अपना एप्लीकशन रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भरकर सब्मिट करें।

* इन सब प्रक्रिया के बाद छात्र अपना एप्लीकेशन स्टेटस 2019-20 ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

RRB NTPC में पदों का विवरण-

12वीं पास के लिए पदों का विवरण इस प्रकार दिए गए है।

 कुल पद : 10,628 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण )

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, के पद : 4,319

अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद : 760

जूनियर टाइम कीपर के पद : 17

ट्रेंस क्लर्क के पद : 592

कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पद : 4,940

RRB NTPC ग्रेजुएट पोस्ट्स का विवरण-

कुल पद : 24,649 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण )

ट्रैफिक असिस्टेंट के पद : 88

गुड्स गार्ड्स के पद : 5,748

सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पद : 5,638

जूनियर अकाउंट असिस्टेंसकम टाइपिस्ट के पद : 3,164

सीनियर टाइम कीपर के पद : 14

कॉमर्शियल अप्रेंटिस के पद : 259

स्टेशन मास्टर के पद : 6,865

कितने चरणों में होगी चयन प्रक्रिया-

* सभी पदों के लिए २ चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2 ) होंगे फिर इसके बाद स्किल टेस्ट होगा।

* स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट पदों के लिए ही स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा।

* जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर एकाउंट्स कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइप कीपर के लिए केवल टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।

* सीबीटी 2 में वही प्रवेश कर पायेगा जिसने सीबीटी 1 को पास किया होगा। इसके साथ ही कुल वैंकेंसी के 20 गुना छात्रों को सीबीटी 2 में छात्रों को बैठने दिया जायेगा। स्किल टेस्ट उसी छात्र को देने को मिलेगा जिसने सीबीटी 2 को पास किया होगा। स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी का 8 गुना छात्र को बुलाया जायेगा।

* इन सब प्रक्रिया के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (डिवी) व मेडिकल टेस्ट होगा। डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन व मेडिकल टेस्ट सेलेक्शन प्रक्रिया के सबसे अंतिम चरण होंगे।

* फ़ाइनल सेलेक्शन ऊपर दिए गए चरणों के आधार पर बनाई गयी मेरिट पर आधारित होगा।

इस तरह की हर जानकारी से जुड़े रहने के लिए हमारी साइट जागरूक हिंदुस्तान  से जुड़े। आप हमारी  फेसबुक  और  ट्विटर पेज  से जुड़कर हमारे हर एक आर्टिकल की नोटिफिकेशन्स भी पा सकते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles