Bigg Boss14 Best Couple #Rubinav; रूबीना और अभिनव के फैन्स ने उन्हे दी एक और बड़ी सौगात उन्हें Voot द्वारा Best Couple की वोटिंग में बनाया नंबर वन अभिनव ने अपने फैन्स को धन्यवाद कहा।
Bigg Boss14 Best Couple-
#Rubinav रूबीना दिलैक व अभिनव शुक्ला के फैन्स ने उन्हे इस सीजन का बेस्ट कपल बनाया। बिग बॉस14 का फाइनल वीक चल रहा हैंं। अभी तक वोटिंग ट्रेंड की बात की जाये तो रूबीना दिलैक व राहुल वैद्य में कड़ी टक्कर चल रही हैं। दोनो के फैन्स उनके लिए वोटो की बारिश करते जा रहे हैं।
बात कि जाये तो इस बार रूबीना दिलैक व अभिनव शुक्ला पति व पत्नी की जोड़ी के रूप में घर में प्रवेश किये थे। जहाँ उन्होने बिग बॉस घर के घर में कई सारे मुश्किलो का सामना किया। जिनमें उनके निजी जिंदगी से भी जुड़े फैसले थे। लेकिन बिग बॉस ने उनकी शादी को नया मौका दिया। और अभिनव शुक्ला ने तो इस बार वेलेन्टाइन-डे पर जब रूबीना से मिलने आये तब उन्होने दुबारा रूबीना से शादी करने की इच्छा भी जाहिर की।
बिग बॉस के घर में इस बार दो जोड़ियाँ देखने को मिली जिनमें से रूबीना, अभिनव व अली, जैस्मीन की जोड़ी Voot द्वारा कराये गये Best Couple के कंपटिशन में जहाँ #Rubinav के फैंस ने उन्हे विनर बना दिया।
अभिनव शुक्ला इस समय ट्वीटर पर काफी ज्यादा सक्रिय हैं तथा उन्होने अपने और रूबीना के फैन्स को उनको Bigg Boss14 का Best Couple बनाने के लिए आभार जताया।