
Rubina Dilaik ने सोशल मीडिया पर शेयर की एक के बाद एक खूबसूरत तस्वीरे जिसे देख फैंस हुए उनकी इन अदाओं के दीवाने, उनकी ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही कुछ ही घंटो में हो गयी वायरल

बिग बॉस 14 की विनर बनने के बाद रूबीना दिलैक के चाहने वालो की संख्या और भी ज्यादा बढ़ गयी हैं। और यही कारण हैं, कि उनकी जैसे ही सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर आती हैं, वो वायरल हो जाती हैं। इसलिए ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई।

रूबीना दिलैक ने ये लुक अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट Ardh के प्रमोशन के दौरान अपनाया हैं। उन्होने ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस के साथ गले में हैवी ज्वैलरी कैरी की हैं तथा अपने हेयर को Wave लुक दिया हैं और आँखो में मसकारा व आईलाइन लगाया हुआ हैं।

रूबीना दिलैक ने पूजा वर्मा द्वारा डिजाइन कि गयी ड्रेस पहना हैं। उनका ये लुक उनके फैंस को बहुत-ही पसंद आया हैं। उन्होने ये सोशल मीडिया पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- Day2 for Ardh Promotions और बिग बॉस 14 में उनके सहयोगी रहे शार्दुल पंडित ने कमेंट करते हुए लिखा हैं Killer
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Rubian Dilaik Latest Pic, Rubina Dilaik Latest Update, Rubina Dilaik Upcoming Project