Rubina's Racist Comment हालही में रुबीना दिलायक पर रेसिस्ट बयान देने का आरोप लगा था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगो में काफी नाराजगी देखने को मिली। हालांकि काफी लोगो ने उनपर लगे इस आरोप को गलत बताया। वही ट्विटर पर कई लोगो में इस बात को लेकर काफी बहस भी छिड़ी थी। इस मामले में जयेश ठक्कर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर रुबीना दिलायक पर रेसिस्ट बयान देने का आरोप लगाया। जिस पर एक नाइजेरियन लड़की ने अपना पक्ष रखा। आइये जानते है क्या है पूरा मामला
क्या है पूरा मामला -
जयेश ठक्कर ने रुबीना दिलायक द्वारा कही गयी इस बात को रेसिज्म से जोड़ा। वही उन्होंने अपने लाइव फीड में इस बात पर चर्चा करने की बात भी कही। हालांकि उनके इस ट्वीट पर एक नाइजेरियन लड़की ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसमे उन्होंने कहा की रुबीना दिलायक द्वारा कही गयी बात में किसी तरह का रेसिज़्म नहीं था। उन्होंने यह भी कहा की आप राहुल वैद्य को पसंद करते है तो इसका मतलब ये नहीं की आप दूसरे कंटेस्टेंट को नीचे दिखने के लिए गलत धारणा बनाये। यह एक दुखद बात है। साथ ही उन्होंने जयेश ठक्कर से कहा मुझे आप जैसे पढ़े लिखे आदमी से ऐसी उम्मीद नहीं थी। किसी को निचा दिखने के लिए इस तरह की बात कहना निंदनीय है

रुबीना के फैंस हुए नाराज -
रुबीना दिलायक द्वारा बिग बॉस के एक एपिसोड में कही गयी उस बात को रेसिज़्म से जोड़ने पर उनके फैंस काफी नाराज दिखे। उनका कहना था की रुबीना द्वारा कही गयी बात में किसी प्रकार का कोई रेसिज्म नहीं। नाही उन्होंने किसी समुदाय को विशेष रूप से टारगेट किया है। आप का क्या मानना है इस मामले में। अपने विचार को कमेंट बॉक्स के जरिये हम तक पहुचाये।
How come they are comparing Hapshi word with Nigro community ?
— RUBINA DILAIK OFFICIAL FC
Hapshi is a general word which we use for the one who eats a lot.
Have some shame not every conversation is meant for your personal benefit.#RubinaDilaik #BiggBoss14 #BB14 pic.twitter.com/xPeUsypAiI
(@RubinaDilaik_) January 13, 2021
Bigg Boss 14 Rubina's Racist Comment से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।