Salaam Venky Review /Salaam Venky First Day Collection /Salaam Venky Cast /Salaam Venky Story/ काजोल की फिल्म सलाम वेंकी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म को देखने के बाद अजय देवगन व दर्शक हुए भावुक, जानिए कैसी ही फिल्म की कहानी
Salaam Venky Review-
पति अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार दो हफ्तो से धमाल मचा रही हैं। अब पत्नी काजोल ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी नई फिल्म के जरिए धमाल मचाने के लिए कमर कस ली हैं। कालोज की फिल्म सलाम वेंनी आज रिलीज हो चुकी हैं। और फिल्म की कहानी काफी भावुक हैं। सलमान वेंकी को रेवती ने डायरेक्ट किया है फिल्म में जिंदगी के लिए जंग लड़ते एक बेटे और उसकी मां के संघर्ष की कहानी है। फिल्म को देखने के बाद आँखो में आँसू आना तो सुनिश्चित हैं।
Film Salam Venky Story-
इस फिल्म को जिसने भी देखा वो अपने आँसू नहीं रोक पाया हैं। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे माँ व बेटे की जिंदगी पर आधारित हैं। जो दुनिया में सर्वाइव करने के लिए कई सारे मुश्किल पलो का सामना करते हैं। और अंत में ये जंग जीत ही लेते हैं।
सलाम वेंकी आज के जीवन पर आधारित फिल्म हैं। जो कि एक माँ व बेटे के रिश्तो को दर्शाती हैं। ये फिल्म एक माँ के दर्द को बया करती हैं। साथ ही फिल्म में एक माँ के स्ट्रॉग रवैये क दर्शाती हैं।
Cast–
इस फिल्म को लिखा हैं रेवती ने व फिल्म में माँ के किरदार में काजोल नजर आ रही हैं। तो वहीं विशाल जेठवा के साथ-साथ अहाना कुमरा, प्रकाश राज, राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, रिद्धि कुमार, अनंत महादेवन हैं। (Salam Venky Cast)
Film Salam Venky Collection Day 1-
फिल्म के यदि हम कलेक्शन की बात करे तो फिल्म की कहानी तो बहुत ही अच्छी हैं। लेकिन फिल्म रिलीज होने के पहले दिन 5-10 करोड़ के बीच ही कलेक्शन कर पाएगी। क्योकि सिनेमा घरो में दृश्यम 2 अभी भी छायी हुई हैं। फिल्म ने 300 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया हैं।