Salman Khan And Shah Rukh Khan Movie/ Salman Khan And Shah Rukh Khan एक बार फिर से नजर आयेगे एक ही फिल्म में इससे पहले सलमान व शाहरूख खान को एक साथ फिल्म में काम किए हुए काफी समय हो गया हैं।
Salman Khan And Shah Rukh Khan Movie Together-
सलमान खान और शाहरूख खान एक साथ कई फिल्मों में नजर आए हैं।लेकिन कुछ फिल्मों में या तो शाहरूख खान ने cameo किया हैं या सलमान खान ने उनकी एक ही फिल्म हैं, जिसमें दोनो ने पूरी फिल्म में एक-साथ काम किया हैं वो हैं करन-अर्जुन, उनकी ये फिल्म और इसका डॉयलाग आज भी लोगो के जुबान पर देखने को मिल जाएगा।
आपको बता दे कि YRF Head, Aditya Chopra ने एक बार फिर से इन दोनो को अपनी फिल्म में कास्ट करने का सोचा हैं। सूत्रो की माने तो ये एक एक्शन फिल्म होगी। जिसमें शाहरूख खान व सलमान खान दोनो एक-साथ एक्शन करते हुए नजर आएगे।
Tiger 3 में नजर आयेगे शाहरूख खान-
टाइगर 3 में Shah Rukh Khan Pathaan बनकर कुछ देर के लिए नजर आयेगे। आपको बता दे कि 2023 में शाहरूख खान की कई सारी फिल्में नजर आने वाली हैं। जिसमें Pathaan, Jawan और Dunki के पोस्टर व रिलीज डेट सामने आ गयी हैं। इसके अलावा फरहान खान Don 3 की भी स्क्रीप्ट लिख रहे हैं। इसका मतलब आने वाले साल में शाहरूख खान की झोली में कई सारी फिल्में हैं।
कब रिलीज होगी Shah Rukh Khan & Salman Khan Movie-
सूत्रो की माने तो आदित्य राय चोपड़ा 1995 में आयी फिल्म करन-अर्जुन के बाद एक बार फिर से एक एक्शन फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। जिसमें दो हीरो नजर आयेगे Pathaan & Tiger. सलमान खान व शाहरूख खान की एक साथ फिल्म 2023 की आखिरी में रिलीज होगी या 2024 के शुरूआत में, इस फिल्म पर आदित्य चोपड़ा ने काम करना शुरू कर दिया हैं।