Salman Khan की लाइफ पर बनने जा रही हैं "डॉक्यूमेंट्री" सीरीज, उन्होने इस बात के बारे में जानकारी खुद अपने एक इंटरव्यू में दिया हैं। इसकी आइडिया उनकी एक फ्रेंंड द्वारा किया गया हैं।
विस्तार-
Salman Khan यानि बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान के फिल्मी करियर और लाइफ पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनने जा रही हैं, इस बात के बारे में अपने एक इंटरव्यू में जानकारी दिया हैं। उन्होने बताया कि' उनकी दोस्त यूलिया वंतूर ने डॉक्यूमेंटी सीरीज का आइडिया पेश किया था।
उन्होने बताया कि इसमें उनकी 33 साल की फिल्मी जर्नी के बारे में बताया जायेगा। और मुझे भी लगा कि ये एक अच्छा कॉन्सेप्ट होगा। मैने जिनके साथ काम किया हैं, स्टॉफ दोस्त, को-एक्ट्रर्स डॉयरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स इस बारे में बात करेगें कि मैं पहले कैसा था।
और अब मैं कैसा हूँ, सलमान ने बतााया कि यूलिया ने इसके बारे में आंद्रे टिमिन्स, विज फिल्म्स को बताया और वह इसे अप्लॉज एंटरटेनमेंट के पास ले गये और उन्होनें इसे फाइनल किया।
लेकिन अभी भी इस बारे में नही कहा जा सकता हैं, कि कब उनकी ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज रिलीज होगी।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।