Samantha and Naga Chaitanya; Tollywood इंड्रस्टी के मशहूर कपल समंथा रूथ प्रभु व नागा चैतन्य को लेकर बहुत दिनो से खबरो आ रही थी कि ये दोनो कपल एक-दूसरे से हो रहे हैं अलग ये खबर आज सच हो गयी इस खबर पर मोहर खुद समंथा ने लगाया।
Samantha Ruth Prabhu and Naga Chaitanya Divorced-
Samantha Ruth Prabhu व Naga Chaitanya के तालाक की खबरो पर आज खुद समंथा ने मोहर लगाते हुए पोस्ट शेयर किया हैं उन्होने लिखा हैं कि-
हमारे सभी शुभ चिंतक! बहुत विचार-विमर्श और विचार के बाद चाई और मैने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए हमने पति-पत्नि के रूप में अलग होने का फैसला लिया हैं। हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते का मूल हिस्सा थी और हमें विश्वास हैं कि हमारा ये दोस्ती का बंधन बना रहेगा।
समंथा ने कहा कि हम अपने प्रशंसकों शुभचितंको और मीडिया से अनुरोध करते हैं, कि इस कठिन समय में हमारा समर्थन करें और हमें यह गोपनीयता प्रदान करे। हमें आगे बढ़ने की आवश्यकता हैं।
आपके समर्थन के लिए धन्यवाद!
देश-दुनिया से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।