Selfiee First Day Advance Booking Report / Selifee Movie Review / Selifee Movie Collection Day / अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं। फिल्म में अक्षय के साथ इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। फिल्म की कहानी साउथ की फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक हैं। ये साउथ की सुपर-डुपर हिट फिल्म रही हैं। देखने लायक होगा कि हिंदी में कितना धमाल मचा पाती हैं।
Selfiee First Day Advance Booking Report-
2022 का साल अक्षय कुमार के लिए कुछ खास नहीं रहा हैं। उनकी एक से एक अच्छी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसलिए इस साल उनकी रिलीज होने वाली पहली फिल्म सेल्फी के लिए कमर तोड़ मेहनत कर रहे हैं। और फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। तो वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। फिल्म के यदि हम पहले दिन के एडवांस बुकिंग की बात करे तो अभी तक फिल्म के एडवांस बुकिंग की शुरूआत अस्ट्रेलिया में हो चुकी हैं जहाँ पर अभी तक 15025 टिकट बिक चुके हैं। फिल्म से अक्षय कुमार को काफी उम्मीदे हैं।
इंडिया में सेल्फी फिल्म एडवांस बुकिंग रिपोर्ट - 8625
Film Selifee Reviwe-
फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक फिल्म स्टार की भूमिका निभा रहे। जिनका नाम विजय कुमार हैं, तो वहीं इमरान हाशमी एक पुलिस का जो कि अक्षय कुमार यानि विजय के बहुत बड़े फैन हैं, लेकिन दोनो के बीच ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर गलतफहमी हो जाती हैं। और ये गलतफहमी एक वार का रूप ले लेती हैं। आगे कि जानने के लिए आपको सिनेमाघरो में जाना होगा।
फिल्म को हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा U/A प्रमाणित किया गया था, जिसमें अंतिम क्रेडिट सहित 147 मिनट (2 घंटे और 27 मिनट) का स्वीकृत रनटाइम था। इस फिल्म को अब तक इसके ट्रेलर और गानों के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैं। सेल्फी 2000 स्क्रीन पर रिलीज होगी। सेल्फी के खिलाफ इस हफ्ते कोई अन्य अच्छी फिल्म रिलीज नहीं होगी। जिसकी वजह से उम्मीदे हैं कि फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगो द्वारा देखी जा सकेगी।