Selfiee Review / Selfiee Trailer / Selfiee Release Date / Selfiee Story/ Selfiee Budget / Selfiee Movie Cast / अक्षय कुमार व इमरान हाशमी की जोड़ी सिनेमा घर में धूम मचाने के लिए रेडी हैं। भले ही अक्षय के लिए 2023 का साल फिल्मों के मामले में कुछ खास नहीं रहा हैं। क्योकि 2023 में उनकी रिलीज हुई ज्यादा तर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कुछ कमाल नहीं कर पाई हैं। इसलिए उनको अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी से बहुत ज्यादा उम्मीद हैं।
Selfiee Movie Release Date-
अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। तो वहीं Selfiee Movie Trailer 22 जनवरी 2023 तक रिलीज होगा।
Akshay Kumar Film Selfiee Cast-
करन जौहर के नेतृत्व व केप ऑफ गुड फिल्म्स ने सुकुमारन के पृथ्वीराज प्रोडक्शन व मैजिक फ्रेम्स के साथ प्रोड्यूश इस फिल्म के डायरेक्ट किया राज मेहता ने इस फिल्म में लीड रोल में Akshay Kumar व Emraan Hashmi नजर आएंगे। इनके अलावा नुसरत भरुचा और डायना पेंटी नजर आऐंगी।
Film Selfiee Review-
अक्षय कुमार व इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक हैं। फिल्म का मोशन पोस्ट 15 जनवरी 2023 को ही रिलीज कर दिया गया था। Film के पोस्टर में इमरान हाशमी व अक्षय कुमार एक दूसरे आमने-सामने नजर आ रहे हैं। तो वहीं एक लड़का टी-शर्ट पहने हुए खड़ा हैं। जिसमें लिखा हैं कि भोपाल विजय कुमार से प्यार करता हैं। मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस तो दर्शको को बहुत ज्यादा पसंद आई थी। देखने लायक होगा बॉलीवुड की सेल्फी दर्शको के दिलो पर क्या छाप छोड़ती हैं।
Film Selfiee Budget-
अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी का बजट बहुत ज्यादा नहीं 10-15 करोड़ के बीच बताया जा रहा हैं। जाहिर सी बात हैं इतने कम बजट में बनी ये फिल्म अपने पहले सप्ताह में ही फिल्म के बजट से ज्यादा कमाई कर लेगी।