Selifee Box Office Collection Day 1 / अक्षय कुमार (Akshay Kumar) व इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर तो रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन फिल्म को लेकर दर्शको में कुछ खास उत्साह पहले दिन नहीं देखने को मिला हैं। यदि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली तो ये अक्षय की लगातार 5वीं फ्लॉप फिल्म हो सकती हैं।
Selifee Box Office Collection Day 1-
अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी की कहानी तो काफी अच्छी हैं। लेकिन फिल्म को पहले दिन कुछ खास ओपनिंग नहीं मिल पाई हैं। फिल्म में ड्रामा व कॉमेडी सबकुछ हैं लेकिन फिल्म देखने वालो में वो उत्सुकता नहीं नजर आई पहले दिन, यदि हम Movie Critic Taran Adarsh कि माने तो फिल्म ने पहले दिन
PVR- 64 लाख
INOX - 43 लाख
Chinepolis- 23 लाख की कुल कमाई हैं।
यानि सेल्फी ने पहले दिन कुल 1.30 करोड़ का बिजनेस किया हैं।
तो वहीं 2022 की तुलना में अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी का ओपनिंग-डे का कलेक्शन बाकि फिल्मों की तुलना में सबसे कम रहा हैं।
Film Selifee Box Office Collection Day 2-
तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी (Selifee) की कमाई में पहले दिन की तुलना में दूसरेे दिन यानि शनिवार को वींकेट ऑफ होने की वजह से उछाल मिल मिल सकती हैं। क्योकि दूसरे दिन के एडवांस बुकिंग का ग्राफ भी पहले दिन से ज्यादा हैं। Selifee Second Day Box Office Collection की बात करे तो दूसरे दिन फिल्म 8-10 करोड़ तक की कमाई कर सकती हैं।
यदि अक्षय की ये फिल्म फ्लॉप होती हैं, तो कही ना कही इसके पीछे की वजह हैं लगातार बॉलीवुड को टारगेट किया जाना। तो वहीं कही ना कही फिल्मों को लोग अब इंटरनेटमेंट के नजरिए से नहीं देख रहे हैं।