Selifee Advance Booking Report / अक्षय कुमार (Akshay Kumar) व इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म सेल्फी सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी हैं। इस बार फिल्म की एडवांस बुकिंग की भी शुरूआत फिल्म रिलीज होने से एक दिन पहले ही इंडिया में शुरू हुई हैं। जिसकी वजह से फिल्म के पहले दिन के एडवांस बुकिंग में कुछ खास उछाल नहीं देखा गया हैं।
Selifee Third Day Advance Booking Report -
अक्षय कुमार व इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी से निर्माताओं को काफी उम्मीदे हैं। सेल्फी के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार व इमरान हाशमी ने कमर तोड़ मेहनत भी की हैं। लेकिन उसके बावजूद भी अक्षय व इमरान की इस फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास मुनाफा नहीं हुआ हैं। फिल्म का बजट भले ही कम हो। फिल्म की कहानी जो की मलयालम के सुपरहिट फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक हैं, काफी बेहतरीन हैं अक्षय व इमरान की एक्टिंग का तो कोई जवाब ही नहीं हैं। लेकिन इन सबके बावजूद भी पहले दिन फिल्म ने कमाई के मामले में अक्षय की पिछले साल आई फिल्मो की तुलना में सबसे कम की ओपनिंग की हैं।
लेकिन सेल्फी (Selifee) के तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग देखकर लग रहा हैं कि रविवार को फिल्म की कमाई में बेहतरीन उछाल आ सकता हैं। सेल्फी के यदि हम तीसरे दिन एडवांस बुकिंग की बात करे तो सेल्फी की तीसरे दिन की एंडवांस बुकिंग की बात करे तो 40 हजार तक टिकट बिक चुके हैं।