Monday, October 2, 2023
Delhi
haze
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
65 %
2.1kmh
0 %
Sun
28 °
Mon
37 °
Tue
38 °
Wed
38 °
Thu
38 °

Shah Rukh Khan (शाहरूख खान) के एक महीने की कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, खुद शाहरूख खान ने दिया जवाब

Shah Rukh Khan Earning / Shah Rukh Khan Net Worth/ बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) आने वाली हैं, जिसका इंताजर फैंस को बेसब्री से हैं और शाहरूख खान इसके प्रमोशन में अभी से जुट गए हैं। यही वजह हैं कि शाहरूख खान ने अपने फैंस के सवाल का उत्तर देते हुए बताया कि उनकी एक महीने की कमाई कितनी हैं। 

Shah Rukh Khan Earning-

शाहरूख खान महीने में कितना कमाते होंगे। ये तो केवल शाहरूख खान ही बता सकते हैं और इस बार शाहरूख खान ने ही अपने एक महीने की कमाई के बारे में फैंस को बताया हैं। साल 1989 में शुरू हुए टीवी सीरियल ‘फौजी’ से अपने अपने करियर की शुरूआत की थी। और आज उनके पास किसी चीज की कमी नहीं हैं। 

जैसा कि सभी जानते हैं कि शाहरुख खान पिछले कुछ समय से लगातार ट्विटर पर आस्क एसआरके (AskSRK) सेशन कर रहे हैं। इस सेशन के जरिए शाहरुख अपने फैंस के साथ बातचीत करते हैं औ उनके तमाम सवालों के जवाब भी देते हुए नजर आते  हैं। बुधवार 4 जनवरी को शाहरुख ने ट्विटर पर एक बार फिस से ये सेशन रखा, जहां उनके एक फैन ने उनसे उनकी कमाई को लेकर सवाल किया हैं। 

शाहरूख खान ने बताया एक महीने में कितना कमाते हैं-

  ट्वीटर पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Twitter) से सवाल करते हुए एक यूजर्स ने लिखा, “एक महीने में कितना कमा लेते हैं?” शाहरुख खान ने भी अपने इस फैन को प्यार भरा जवाब दिया. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “प्यार बेशुमार कमाता हूं…हर दिन.”

नेटवर्थ (Shah Rukh Khan Net Worth)-

यदि हम शाहरूख खान की कुल सपंत्ति (Shah Rukh Khan Net Worth) की बता करे तो उनकी कुल संपत्ति 5000 हजार करोड़ से भी ज्यादा हैं। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles