Shah Rukh Khan's Upcoming Film Jawan, Pathaan व Dunki ने रिलीज होने से पहले ही कर ली हैं। 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई, शाहरूख खान की इस साल भले ही एक भी फिल्म ना रिलीज हुई हो।लेकिन 2023 में शाहरूख खान की कई फिल्में उनके फैंस को देखने को मिलेगी।
Shah Rukh Khan's Upcoming Film-
Bollywood के किंग खान की 2023 में एक के बाद एक तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मो की डिजिटल स्क्रिप्ट बिक चुकी हैं। ऐसा कहा जा रहा हैं, कि इन फिल्मो की डिजिटल स्क्रिप्ट खरीदने के लिए होड़ मच गयी थी। जिसके बाद ये फिल्में 150 से लेकर 170 करोड़ तक में बिकी।
Jawan-

Shah Rukh की फिल्म Jawan 2023 में Release होगी। इस फिल्म का ट्रीजर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं, कि ये फिल्म 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। आपको बता दे कि इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 170 करोड़ रूपये की कमाई कर ली हैं। खबरो की माने तो इस फिल्म की डिजिटल स्क्रीप्ट Netflix ने 170 करोड़ की खरीदी हैंं।

शाहरूख खान की फिल्म Pathaan के डिजिटल स्क्रीप्ट Amazon ने 170 करोड़ रूपये में खरीदा हैं। ये फिल्म भी 2023 में आपको सिनेमाघरो में देखने को मिलेगी।

बॉलीवुड के बादशाह शाहखरूख खान की एक और फिल्म 2023 में रिलीज होगी। जिसे जाने-माने डायरेक्टर Raju Hirani डायरेक्ट कर रहे हैं। कहा जा रहा हैं कि इस फिल्म की डिजिटल स्क्रिप्ट 150 करोड़ रूपये में बिकी हैं।
इन फिल्मो की डिजिटल स्क्रिप्ट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनॉउसमेंट नहीं किया गया हैं। ये केवल सूत्रो के हवालो से मिली हुई खबर हैं।