Shehnaaz Gill;शहनाज गिल और दिलजीत दोसान की फिल्म हौसला रख का ट्रेलर ऑउट हो चुका हैं। कल दिलजीत दोसान ने ट्वीट करके कहा था कि जल्द ही उनकी और शहनाज गिल की मूवी का ट्रेलर 27 सितम्बर को ऑउट होगा।
Honsla Rakh Trailer-
Shehnaaz Gill की फिल्म हौसला रख का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे थे। और आज उनकी फिल्म का ट्रेलर आउट हो गया हैं। दर्शको को इस फिल्म का ट्रेलर बहुत अच्छा लगा हैं। आज उनके फैंस द्वारा ट्वीटर पर ट्रेंड भी चलाया गया।
ट्रेलर में साफ देखा जा सकता हैं, कि ये फिल्म में रोमांस,कमेडी और इमोशन से भरपूर होगी। इस फिल्म को दर्शको द्वारा काफी पसंद भी किया जायेगा। ये फिल्म दशहरे वाले दिन यानि 15 अक्टूबर को रिलीज होगा।
इस फिल्म में Shehnaaz Gill, Diljit Dosanjh के अलावा Sonam Bajwa भी हैं। अब देखने लायक होगा कि इन तीनो की केमिस्ट्री क्या धमाल मचायेगी।
देश-दुनिया से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।