Shehnaaz Gill Bollywood Project; शहनाज गिल का एक वीडियो आज Dabboo Ratnani ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया हैं। जिसके बाद खबरे आ रही हैं, कि शहनाज गिल को बॉलीवुड में कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिला हैं।
Shehnaaz Gill Bollywood Project-
Shehnaaz Gill Bollywood में एंट्री करेगी ये कोई बड़ी बात नहीं हैं, क्योकि शहनाज गिल का फेम ही कुछ ऐसा हैं। आज शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसको डब्बू रत्नानी ने शेयर किया हैं, जो डब्बू रत्नानी के साथ फोटोशूट का वीडियो हैं। इसका मतलब ये हो सकता हैं, कि शहनाज गिल को कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया हैं।
शायद वो सलमान खान के साथ उनकी कोई फिल्म हो सकती हैं या कोई दूसरा प्रोजेक्ट लेकिन अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई हैं कि Shehnaaz Gill ने Bollywood की कोई मूवी साइन की हैं।
Dabboo Ratnani Photoshoot-
Shehnaaz Gill का फोटोशूट के वीडियो से ये अंदाजा लगाया जा रहा हैं, कि शायद ये डब्बू रत्नानी के कलैंडर के लिए भी फोटो शूट हो सकता हैं, क्योकि इस समय डब्बू रत्नानी के कैलेंडर का फोटोशूट चल रहा हैं। जिसका हिस्सा बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे होते हैं। हालहि में डब्बू रत्नानी ने आलिया भट्ट व विक्की कौशल के साथ फोटोशूट किया हैं। इस फोटोशूट में शहनाज गिल काफी Stunning लग रही हैं। उन्होने White Color की शर्ट व Multy Color का पैंट पहना हैं।
और आज शहनाज गिल के साथ फोटोशूट ये अपने आप में ही एक बड़ी बात हैं, क्योकि डब्बू रत्नानी के कैलेंडर में फोटोशूट के लिए बड़े-बड़े सितारे हर साल इंतजार करते हैं। अभी तो बस इस बात का अंदाजा ही लगाया जा सकता हैं, क्योकि शहनाज गिल या उनके किसी करीबी ने इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की हैं।
Shehnaaz Gill Bollywood project; ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।