Shehnaaz Gill Film; Shehnaaz Gill का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होने वाला हैं, खबरो की माने तो शहनाज गिल बॉलीवुड में जल्द ही फिल्म में नजर आ सकती हैं। उनका ये एक सपना था शहनाज गिल ने इससे पहले पंजाबी फिल्म इंड्रस्टी में काम किया हैं।
Shehnaaz Gill Film-
Shehnaaz Gill बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के साथ जल्द ही Film करती हुई नजर आयेगी। इस बारे में पहले भी हम आपको बता चुके हैं, जब वो डब्बू रत्नानी के साथ फोटोशूट करा रही थी। तभी ये संभावनाये थी कि Shehnaaz Gill की Bollywood में Entry हो चुकी हैं और उन्हे बॉलीवुड का कोई Big project मिल गया हैं।
लेकिन खबरो की माने तो Shehnaaz Gill जल्द ही बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के Film में नजर आ सकती हैं।
Shehnaaz Gill Dream project-
Shehnaaz Gill का बॉलीवुड में काम करना एक सपना था। क्योकि उन्होने बिग बॉस में कहा था कि वो पंजाब इंड्रस्टी में काम कर चुकी हैं, और साथ ही वो कई सारे पंजाबी गानो में भी काम कर चुकी हैं। लेकिन उनका एक सपना हैं, बॉलीवुड में काम करना शायद जो अब साकार हो।
शहनाज गिल पहले ही कई सारे म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं, और इसके साथ ही आने वाले समय में भी वो और सिद्धार्थ शुक्ला म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आयेगा।
Shehnaaz Gill कब से करेगी Film की शूटिंग वो क्या होगा इस फिल्म का नाम इन सब बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आयी हैं। लेकिन ये खबर सामने आ रही हैं, कि Shehnaaz Gill जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आ सकती हैं।
ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।