Shehnaaz Gill Latest Pic; शहनाज गिल ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी नयी तस्वीरे शेयर करके तहलका मचा दिया हैं। उनकी इस तस्वीर को देखकर फैंस खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पा रहे हैं। जैसे ही उन्होने ये तस्वीरे शेयर की सोशल मीडिया पर उनके नाम का हैशटैग #ShehnaazGill हर बार कि तरह इस बार भी ट्रेड करने लगा।

Shehnaaz Gill Latest Pic-
बिग बॉस फेम शहनाज गिल आये दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरे शेयर करती रहती है। लेकिन अब शहनाज गिल को बिग बॉस कंटेस्टेन्ट के अलावा कुछ दिनो बाद उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस कह कर बुलाया जायेगा। क्योकि वो जल्द ही सलमान खान की फिल्म कभी ईंद कभी दिवाली में नजर आने वाली हैं।

शहनाज गिल ने इस न्यू फोटोशूट में मैरून कलर का टॉप व क्रीम कलर के पैंट के साथ चश्मा व चैन पहना हुआ हैं। इस तस्वीर में वो बहुत ही हॉट लग रही हैं। उन्होने इस फोटोशूट मे It Girl द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना हुआ हैं। उनकी इस तस्वीर को क्लिक किया हैं। फोटोग्राफर Ishan Singh ने

शहनाज गिल ने इस तस्वीर में पहना हुआ हैं, Zori World द्वारा डिजाइन किया हुआ फुटवियर, उन्हें इस फोटोशूट में ये स्टाइल नेहा कुमार ने दिया हैं। शहनाज गिल दिन प्रतिदिन और भी खूबसूरत होती जा रही हैं। उनकी जितनी तारीफ की जाये उतनी कम होगी। क्योकि वो जबभी कोई न्यू तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। उससे वो लोगो को अपनी खूबसूरती का दिवाना बना लेती हैं। आपको शहनाज गिल की ये तस्वीरे कैसी लगी,हमें कमेंट करके बताये


देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Shehnaaz Gill Latest Photoshoot | Shehnaaz Gill New Pictures | Shehnaazians | Shehnaaz Gill Pic | Bigg Boss | Bollywood News