Shehnaaz Gill New Project| Shehnaaz Gill Bollywood New Project | Bigg Boss 13 में शहनाज गिल बतौर कंटेस्टन्ट के तौर पर आयी थी। और उन्होने अपने व्यवहार से ना केवल दर्शको को अपितु सलमान खान को भी बनाया दीवाना यही कारण हैं, कि वो सलमान खान के साथ नजर आ सकती हैं उनकी फिल्म में
Shehnaaz Gill New Project-
Bollywood ; शहनाज गिल अब केवल टीवी व पंजाब इंड्रस्टी में ही नहीं अब वो बॉलीवुड में भी धमाल मचाने के लिए हैं, तैयार आपको बता दे कि शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की फिल्म Kabhi Eid Kabhi Diwali में आने वाली हैं, नजर, इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आने वाली हैं। वो इस फिल्म में निभाऐगी मुख्य किरदार
ऐसा कहा जा रहा हैं, कि वो इस फिल्म में सलमान खान के Brother-in-law Ayush Sharma के अपोजिट नजर आ सकती हैं। इस फिल्म को प्रोड्यूज करेगे फिल्म निर्देशक कबीर खान व ऐसा कहा जा रहा हैं, कि ये फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज हो सकती हैं।
शहनाज गिल को लेकर इससे पहले भी बहुत खबरे आ रही थी, कि वो बॉलीवुड में सलमान खान के साथ डेब्यू करने जा रही हैं। लेकिन आज कुछ मीडिया चैनलो द्वारा ये कहा गया हैं, कि वो कभी ईंद कभी दिवाली फिल्म में सलमान के साथ डेब्यू कर रही हैं।
वैसे भी शहनाज गिल की इतनी फैन्स फॉलोईंग हैं, कि वो आये दिन किसी ना किसी वजह से खबरो का हिस्सा बनी रहती हैं। जबसे इस खबर के बारे में उनके फैंस को पता चला हैं, तबसे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा हैं। उन्होने ट्वीटर पर उनके लिए ट्रेंड करना शुरू कर दिया हैं।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।