Shehnaaz Gill ने अपने Instagram ID पर एक Post Share किया, जिसको देखने के बाद उनके फैंस ने कहा कि इस पोस्ट में साफ देखा जा सकता हैं, कि वो अपनी Feeling Control करती हुई नजर आ रही हैं, और उनके लिए उन्होने Tweeter पर trend किया Forever With Shehnaaz
FOREVER WITH SHEHNAAZ -
शहनाज गिल के फैंस उन्हें हर समय FOLLOW करते रहते हैं, चाहे उनकी हर एक पोस्ट हो , Add व म्यूजिक एलबम हो, वो उनके हर एक मूव यही चीज उनको दूसरे स्टार से अलग बनाती हैं, उनके फैंस का उनके लिए प्यार, बिग बॉस 13 से जिन कंटेस्टेन्ट ने दर्शको के दिलो में जगह बनायी हैं। उनमें से एक हैं शहनाज गिल
कल शहनाज गिल ने अपने सोशल मीडिया साइट पर एक प्रोडक्ट का एड पोस्ट किया। जिसके बाद उनके फैंस ने ट्वीटर पर उनके लिए ट्वीट करते हुए कहने लगे कि शहनाज गिल इस एड में अपना दर्द छुपाती हुई नजर आ रही हैं।
उनके फैंस का कहना हैं कि Sidharth Shukla के चले जाने के बाद शहनाज गिल जहाँ भी दिखायी देती हैं, उनमें वो पहली सी शहनाज गिल नजर नहीं आती हैं, जो चुलबुली सी और अपनी हरकतो से लोगो का दिल जीत लेती हैं। अब भले ही वो हसँती हो लेकिन उनकी हँसी में एक अलग-सा दर्द नजर आता हैं।
यही वजह हैं, कि उनके फैंस उनके लिए Tweeter पर FOREVER WITH SHEHNAAZ Trend करते हुए नजर आ रहे हैं। और उनका हौंसला बढ़ा रहे हैं।
Shehnaaz Gill से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।