Shehnaaz Gill Upcomig Project| Shehnaaz Gill New Song |शहनाज गिल को लेकर एक खबर सामने आ रही हैं, आपको बता दे कि जल्द ही शहनाज गिल का आने वाला हैं, नया गाना जानिये क्यो कहा जा रहा हैं ऐसा
Shehnaaz Gill Upcomig Project -
शहनाज गिल का जल्द ही आ सकता हैं, नया गाना जानिये ऐसा क्यो कहा जा रहा हैं, आपको बता दे कि आज सोशल मीडिया पर एक शहनाज गिल ने फोटो शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ Lyrics writer Abhendra Kumar Upadhyah के साथ गया हैं।
कौन हैं, Abhendra Kumar Upadhyah-
Abhendra Kumar Upadhyah एक लिरिक्स राइटर हैं, उन्होने बहुत से गाने लिखे हैं, जैसे कि Commando 3, Roy और Alone इनके ये गाने काफी सुपरहिट रहे हैं। इसलिये ऐसा कहा जा रहा हैं, कि हो सकता हैं, कि वो शहनाज गिल भी किसी नये गाने में नजर आ सकती हैं।
जबसे से फोटो सोशल मीडिया पर आयी तबसे शहनाज गिल के चाहने वालो के मन में एक ही सवाल हैं, कि क्या सच में शहनाज का नया गाना आने वाला हैं और आने वाला हैं तो गाने का नाम क्या हैं। इन सबके बारे में अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं हुई हैं।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Shehnaaz Gill Upcomig Project