Shehnaaz Gill Upcoming Project 2021;शहनाज गिल के 2021 में आने वाली अपकमिंग मूवीज,वेब-सीरीज व म्यूजिक ऐलबम खबरो की माने तो शहनाज गिल 2021 में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान, खिलाड़ी अक्षय कुमार व दलजीत दोसान के साथ आ सकती हैं नजर
विस्तार-
शहनाज गिल इस समय फेमस चेहरो में से एक बन चुकी हैं, जिस तरह से उनकी फैन्स फालोइंग हैं उसको देखते हुए यही कहा जा सकता हैं, कुछ दिनो में वो बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लेगी। और एक बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में नजर आयेगी। खबरो की माने तो बिग बॉस 13 खत्म होते ही शहनाज गिल को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
Shehnaaz Gill Upcoming Project 2021; खबरो के अनुसार सलमान खान के साथ-साथ वो अक्षय कुमार व दलजीत दोसान के साथ भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं।
Shehnaaz Gill Upcoming Project 2021-
खबरो की माने तो शहनाज गिल ने सलमान खान के कहने पर ही अपना वेट लास कियी हैं तथा वो उनके साथ किसी मूवी में या उनके बैनर तले बनने वाली फिल्मो में भी नजर आ सकती हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं हैें, सलमान पहले भी बहुत से बिग बॉस केटेस्टेन्ट को काम दे चुके हैं। फिर तो शहनाज गिल इस समय टेलीविजन इंड्रस्टी की फेमस चेहरा बन चुकी हैं। और ट्वीटर पर टेलीविजन स्टार में सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली सेलिब्रेटी बन चुकी हैं।
इसके बाद ये भी खबर आ रही हैं कि शहनाज गिल हॉट स्टार की एक बेव सीरीज में अक्षय कुमार के साथ नजर आ सकती हैं।
इससे पहले ही कहा जा चुका हैं, कि शहनाज गिल पंजाबी इंड्रस्टी के जाने माने स्टार दलजीत दोसान के साथ मूवी में नजर आ सकती हैं और इसकी शूटिंग कनाडा में होगी। लेकिन अभी तक ये नहीं पता चला है कि ये एक म्यूजिक ऐलबम होगा या कोई मूवी
अभी तक तो ये सभी खबरे ही हैं क्योकि इन बातो को लेकर कंफर्मेंशन ना तो शहनाज गिल की तरफ से किया गया हैं और ना ही इन स्टार के तरफ से किया गया आभ तो आने वाले समय में ही पता चलेगा इन खबरो में कितनी सच्चाई हैं।
फिलहाल अभी तो शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हैबिंट गाने की शूटिंग गोवा में कर रही थी। और आधी शूटिंग कम्पलीट करके वो मुम्बई भी लौट चुकी हैं आधी शूटिंग अब शायद मुम्बई में ही हो।
सिडनाज का ये गाना 14 फरवरी यानि वेलेनटाइन-डे पर रिलीज होगा। इस गाने का शहनाज और सिद्धार्थ दोनो के फैन्स को इंतजार हैं।
ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।