Shehnaaz Gill Update; शहनाज गिल की पॉपुलर्टी दिनप्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। खबरो की माने तो शहनाज गिल जल्द ही बॉलीवुड में नजर आ सकती हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा हैं क्योकि फिल्म इंड्रस्टी के एक बड़े प्रड्यूसर ने शहनाज गिल को फॉलो किया हैं।
Shehnaaz Gill Update-
Shehnaaz Gill इस समय एक ऐसा चेहरा बन गयी हैैं। जो आये दिन चर्चो में बनी रहती हैं, यही वजह हैं कि इस समय हर कोई उनके साथ काम करना चाहता हैं। इसी बीच खबर आयी हैं कि शहनाज गिल के Instagram account पर ShabbirBoxwalaofficial ने फॉलो किया हैं।
हालहि मे इन्होने फिल्म Shershaah प्रड्यूस की हैं। जिसकी सफलता किसी से छुपी नहीं हैं, इस फिल्म ने लोगो के दिलो में एक अलग ही जगह बना ली हैं।
इसके साथ-साथ इन्होने बहुत सी फिल्मे प्रड्यूस की हैं। इस वजह से कहा जा रहा हैं कि शहनाज गिल को इस तरह से अचानक इनके द्वारा फॉलो किया जाने का मतलब यही हो सकता हैं कि वो अपनी किसी फिल्म में शहनाज गिल के साथ काम कर सकते हैं।
Shehnaaz Gill Update से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।