Shehzada Advance Booking / Shehzada Review / Shehzada Release Date / Shehzada Box Office Collection Day 1 / कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) शिवरात्रि से एक दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए रेडी हैं। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। जानिए अभी तक कुल कितने की एडवांस बुकिंग हुई हैं।
Shehzada Advance Booking Day 1-
कार्तिक आर्यन की शहजादा फिल्म इस हफ्ते 17 फरवरी 2022 (Release Date) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। फिल्म शहजादा ने शनिवार से अपनी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी हैं। रविवार रात तक PVR, Inox व Cinepolis में लगभग 2300 टिकट बिके हैं। तो वहीं सोमवार को टिकट की बुकिंग में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं। रिपोर्टस की माने तो शहजादा की कुल 5000 से ज्यादा टिकटे अभी तक बिक चुकी हैं।
शहजादा जोकि 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। पठान फिल्म की बंपर कमाई वो फैंस की फिल्म के लिए दीवानगी देखकर मेकर्स ने शहजादा की रिलीज डेट बढ़ा दी हैं। शहजादा को धनुष की फिल्म Vaathi साउथ में टक्कर दे सकती हैं।
Film Shehzada Review-
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की अला वैकुंठप्रेमुलु की हिंदी रीमेक है। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है। रोनित रॉय, मनीषा कोइराला, परेश रावल और सचिन खेडेकर इस फिल्म में हैं। शहजादा में कृति सेनन व कार्तिक आर्यन के बीच की कमेस्ट्री लोगो को पंसद आने वाली हैं। फिल्म का गाना Character Dheela 2 को दर्शको ने काफी पसंद किया हैं। इस गाने को 24 घंटे के अंदर 50 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।अपने प्रशंसकों के साथ खुशखबरी साझा करते हुए, कार्तिक ने लिखा, “24 घंटे में 50 मिलियन बार देखा गया। हमें नंबर 1 बनाने के लिए धन्यवाद...# Character Dheela 2 ब्रेकिंग डांस फ्लोर्स एंड रिकॉर्ड्स”।
Film Shehzada Box Office Collection Day 1-
फिल्म शहजादा की पहले दिन बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन की बात करे तो जिस तरह से फिल्म की एडवांस बुकिंग देखी जा रही हैं। उसके अनुसार फिल्म पहले दिन 7-10 करोड़ तक का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर कर सकती हैं।