Shehzada Box Office Collection / Shehzada Review / Shehzada Story / बॉलीवुड एक्टर (Kartik Aaryan) अपनी नई फिल्म शहजादा के साथ बॉक्स ऑफिस पर एंटरटेंमेंट का डोज देने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म शहजादा (Shehzada) आज सिनेमाघरो में रिलीज भी हो चुकी हैं। कार्तिक आर्यन की ये फिल्म क्या भूल-भूलैया 2 का रिकार्ड तोड़ पाएगी। जानिए
Shehzada Review-
शहजादा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo(अला वैकुंठपुरामल्लू) हिंदी रीमेक में फिल्म में कार्तिक आर्यन पहली बार एक्शन अवतार में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी को देखने वाले दर्शको का रियक्शन पॉजीटीव आ रहा हैं। उन्होने कहा कि ये फुल फैमिली पैकेज फिल्म हैं। एक्शन, रोमांस व कॉमेडी से भरपूर,
तो वहीं जहाँ कई लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे तो वहीं कई लोग इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की जगह कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को लेकर उनको ट्रोल कर रहे हैं।
Kartik Aryan's Film Shehzada Story-
फिल्म की कहानी की शुरूआत होती हैं, बाल्मिकी (परेश रावल) का बेटा बंटू (कार्तिक आर्यन) एक बड़ी हवेली को देखकर कहता हैं कि आप मुझे इसके अंदर जाने क्यो नहीं देते हैं। तो वहीं बाल्मिकी जो कि जिंदल परिवार के यहाँ कलर्क का काम करते हैं। जिंदल कंपनी के मालिक रणदीप जिंदल (रोनित रॉय) हैं। बाल्मिकी किसी कारणवश अपने बेटे व रणदीप जिंदल के बेटे को आपस में बदल देते हैं।
जहाँ जिंदल परिवार का बेटा बंटू यानि कार्तिक आर्यन को सकेंड हैंथ चीजो से गुजारा करना पड़ता हैं। तो वहीं कलर्क का बेटा राठी जिंदल ऐशो-आराम से रहता हैं। नौकरी की तलाश में बंटू की मुलाकात उसकी बॉस समारा (कृति सेनन) से हो जाती हैं। और उनको उनसे प्यार हो जाता हैं। उसी बीच कार्तिक को बाल्मिकी की असलियत पता चल जाती हैं। अब फिल्म की कहानी आगे क्या मोड़ लेगी ये देखने के लिए आपको थ्रिएटर जाना पड़ेगा।
Film Shehzada Box Office Collection-
फिल्म के एडवांस बुकिंग की बात करे तो फिल्म को लेकर दर्शको के बीच उतनी उत्साह नहीं देखने को मिली थी। लेकिन फिल्म को देखने के बाद पॉजीटिव रियक्शन आने के बाद फिल्म की कमाई में उछाल देखी जा सकती हैं। फिल्म पहले दिन 7-10 करोड़ के बीच कमाई कर सकती हैं।