Shehzada Box Office Collection Day 2/ Shehzada Worldwide Collection / कार्तिक आर्यन (kartik Aryan) की फिल्म शहजादा बाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। तो वहीं उसके साथ रिलीज हुई Ant Man उससे ज्यादा का कलेक्शन पहले दिन की हैं। जबकि पठान का जादू अभी भी दर्शको के सर चढ़कर बोल रहा हैं।
Shehzada Box Office Collection-
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार के दिन जहाँ 7 करोड़ (Shehzada First Day Box Office Collection) तक की कमाई की हैं। लोगो को फिल्म पंसद आ रही हैं। क्योकि ये फिल्म पारिवारिक बताई जा रही हैं, तो वहीं फिल्म की तुलना यदि भूल-भूलैया 2 से तुलना की जाए तो फिल्म उस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही हैं.
Ant-Man and the Wasp से कार्तिक आर्यन की फिल्म को टक्कर मिल रही हैं। एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया मार्वल की नई पेशकश हैं। फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शहजादा को पछाड़ दी हैं कमाई के मामले में तो वहीं शाहरूख खान की पठान का जलवा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जारी हैं।
Film Shehzada Box Office Collection Day 2-
शहजादा फिल्म की कमाई में शनिवार को शिवरात्रि महापर्व व वीकेंड ऑफ होने की वजह से उछाल देखा जा सकता हैं। फिल्म दूसरे दिन यानि शनिवार को 8-10 करोड़ तक बिजनेस कर सकती हैं।