Shehzada Review / Shehzada Story / Shehzada Cast / कार्तिक आर्यन की फिल्म (Shehzada) जोकि 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन बाद में उसकी रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया हैं। फिल्म की कहानी साउथ की फिल्म की हिंदी रीमेक हैं। इस फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन को काफी उम्मीदे हैं।
Shehzada Release Date-
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा 17 फरवरी 2023 यानि शिवरात्रि से एक दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही हैं। इसके अलावा इस दिन साउथ के सुपर स्टार धनुष की फिल्म Vaathi भी रिलीज होगी।
Cast-
निर्देशक रोहित धवन द्वारा अभिनीत, आगामी फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और राजपाल यादव जैसे अन्य स्टार्स से ये फिल्म सजी हुई हैं।
Film Shehzada Review-
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo जो कि तेलुगु सिनेमा में काफी ज्यादा लोगो द्वारा पसंद की गई थी। उसी की हिंदी रीमेक हैं। कार्तिक ऑर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 को दर्शको का काफी प्यार मिला था। इसलिए फिल्म के निर्माताओं को इस फिल्म से भी काफी उम्मीदे हैं। ये कार्तिक आर्यन की पहली एक्शन फिल्म हैं। इसलिए कार्तिक के फैंस को उनके इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं।
फिल्म में कार्तिक आर्यन कहते हैं कि जब फैमिली पर आ जाए तो डिस्कशन नहीं एक्शन करते हैं। कृति सेनन के साथ कार्तिक आर्यन रोमांस करते हुए भी नजर आएंगे। तो वहीं परेश रावल कार्तिक के पिता का किरदार निभा रहे हैं।
Film Shehzada Story in Hindi-
फिल्म में एक बड़ा सा बंगला दिखाया गया हैं। जिसको देखकर कार्तिक अपने पिता से पूछते हैं कि बाबा मैं बचपन से देख रहा हूँ। आप मुझे कभी अंदर नहीं जाने देते हैं। उसके बात परेश रावल कहते हैं। ये स्वर्ग हैं यहाँ तक पहुँचने के लिए तुम्हे बहुत पुण्य करने होंगे या मारना पड़ेगा। गरीबी में पलने बढ़ने वाले कार्तिक आर्यन को अचानक पता चलेगा कि परेश रावल उनके पिता नहीं हैं। वो उस जिंदल परिवार व बड़ी-सी हवेली के शहजादे हैं।
It's anticipated that Jawan will do well at the box office. Here
"OMG 2" delivers a compelling and much-needed narrative on sex education. Pankaj
Elvish Yadav is a popular Indian YouTuber and content creator known for
The Kerala Story Total Collection / The Kerala Story Box Office Collection
The Kerala Story Box Office Collection Day 2/ द केरल स्टोरी को