Shehzada Review / Shehzada Release Date / Shehzada Cast & Crew / Shehzada Story / Shehzada Budget/ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा फुल एक्शन, ड्रामा, रोमांस व कॉमेडी से भरपूर हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन व कृति सेनन (Kriti Sanon) की कमेंस्ट्री काबिले तारीफ हैं। फिल्म में परेश रावल कार्तिक के पिता के किरदार में
Shehzada Release Date-
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) व कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म शहजादा 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। फिल्म का गाना मुंडा सोना हूँ मैं ऑउट हो चुका हैं। जोकि दर्शको को काफी पसंद आ रहा हैं।
Film Shehzada Cast-
कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, परेश रावल, रोनित राय, राजपाल यादव व अन्य
Film Shehzada Review-
कार्तिक आर्यन की फिल्म Shehzada कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन व रोमांस से भरपूर हैं। फिल्म में जहाँ कार्तिक आर्यन के पिता का किरदार निभा रहे परेश रावल से पूछते हैं कि बाबा मैं बचपन से देख रहा हूं आप मुझे कभी अंदर जाने नहीं देते हैं। जिसके बाद परेश रावल कहते हैं ये स्वर्ग है यहां तक पहुंचने के लिए तुम्हें बहुत पुण्य करने होंगे या मरना पड़ेगा। कुछ समय बाद कार्तिक को पता चलता हैं कि वो जिस परेश रावल को अपना पिता समझ रहे है। वास्तविक में वो परेश रावल उनके पिता नहीं हैं। वो किसी जिंदल फैमिलि के बड़े से बगलो के शहजादे हैं। फिल्म में कार्तिक का नाम बंटू हैं। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन के बेटे रोहित धवन कर रहैं।
Kartik Aaryan's Shehzada Budget-
वेलंनटाइन डे के अवसर पर सिनेमा घरो में रिलीज होने वाली कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का बजट 70 करोड़ के आसपास बताया जा रहा हैं। इससे पहले कार्तिक आर्यन की आई फिल्म भूल-भूलैया दर्शको को जमकर पसंद आई थी। देखने लायक होगा कि उनकी फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचा पाती हैं।