#SidharthShukla 100M सिद्धार्थ शुक्ला के नाम हर दिन कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। हालही में गूगल ने भी सिद्धार्थ शुक्ला को ट्विटर किंग ऑफ़ इंडिया बताया। वही सिद्धार्थ शुक्ला के नाम ट्विटर पर एक और बड़ा रिकॉर्ड बना है। जो आज से पहले बॉलीवुड के किसी एक्टर या टीवी इंडस्ट्री में किसी भी एक्टर के नाम नहीं था। आइये हम बताते है सिद्धार्थ के नाम को सा है ये बड़ा रिकॉर्ड
100 मिलियन ट्रेंड का रिकॉर्ड -
आपको बता दे की सिद्धार्थ शुक्ला के नाम के Trend #SidharthShukla के ट्विटर पर 100M मिलियन ट्वीट होने का रिकॉर्ड बन गया है। सिद्धार्थ शुक्ला इंडस्ट्री के पहले ऐसे एक्टर बने है जिनके नाम यह रिकॉर्ड है। ट्रेंड का ट्विटर पर 1 साल से कम समय में 100 मिलियन से ज्यादा ट्वीट्स हो चुके है। जो की अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। वही ट्विटर पर सिद्धार्थ शुक्ला के ट्रेंड से जुड़े 150 मिलियन से ज्यादा के रिकॉर्ड हो चुके है।
बिग बॉस इतिहास सिद्धार्थ ही मात्र ऐसे कंटेस्टेंट है जिनका इतनी बड़ी फैन फॉलोविंग है। हालही में एक अवार्ड शो में भी सिद्धार्थ शुक्ला को युथ स्टाइल आइकॉन और भी कई अवार्ड दिए गए। #SidharthShukla 100M
वही सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की जोड़ी भी इस समय इंडस्ट्री की सबसे प्रसिद्द जोड़ियों में से एक है। हालही में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ एक साथ एयरपोर्ट पर दिखे थे। ऐसे में उनके फैंस के मन में यह था की क्या सिद्धार्थ और शहनाज़ एक साथ अपना नई ईयर सेलिब्रेट करने कही जा रहे। इस खबर से जुडी जानकारी पढ़े हमारे इस आर्टिकल में - Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill एक साथ आये एयरपोर्ट पर नजर
ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।