SidNaaz New Music Video ; Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill Akka SidNaaz एक बार फिर से टोनी कक्कड़ के साथ एक म्यूजिक एलबम में नजर आ सकते हैं। ऐसी खबर सुनने में आ रही हैं, कि ये एक रोमांटिक गाना होगा। इससे पहले भी एक बार दोनो टोनी कक्कड़ के साथ एक गाना कर चुके हैं।
SidNaaz New Music Vedio-
SidNaaz यानि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक साथ फिर से एक Music Video में नजर आ सकते हैं। सूत्रो की माने तो ये गाना टोनी कक्कड़ के साथ होगा । और ये एक रोमांटिक गाना होगा, इस बात की पुष्टि अंशुल गर्ग द्वारा की गयी हैं।
तथा वायलर व्ययानी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिडनाज की फोटो को एडिट करके एक साथ पोस्ट किया हैं। जिसके बाद ये खबरे सामने आ रही हैं, अभी तक इस बात की पुष्टि सिद्धार्थ शुक्ला या शहनाज गिल के द्वारा नहीं किया गया हैं। लेकिन इस बात के आसार लगाये जा रहे हैं।
इससे भी कर चुके हैं काम-
इससे पहले सिडनाज के साथ टोनी कक्कर ने Sona-Sona गाने में काम किया था। जिसको दर्शको ने काफी पसन्द किया था। और ये गाना इस समय 6 महीने हुए हैं और 171 मिलियन क्रास कर चुका हैं। सिद्धार्थ शुक्ला व शहनाज गिल की फैन फालोईंग हैं इतनी ज्यादा हैं, कि दर्शक इस जोड़ी को साथ में देखने के लिए बेकरार रहते हैं।
तो कौन नहीं इन दोनो के साथ म्यूजिक एलबम बनाना चाहेगा।
इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला का गाना Dil Ko Karra Aya भी 60M व्यू क्रॉस कर चुका हैं। तथा सिद्धार्थ शुक्ला की वेब सीरीज Broken But Beautiful 3 Trailer 3M View क्रॉस कर चुका हैं। और अभी भी ये वेब सीरीज Trending list में हैं।
ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।