SidNaaz Film; Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill के ऊपर फिल्म बनी हैं, #Jabsidnaaznet जो जल्द ही रिलीज होगी। और इस बात को लेकर उनके फैंस बहुत खुश हैं। ये सिर्फ जोड़ी ही नहीं हैं,SidNaaz एक इमोशन हैं, सिडनाज फैंस के लिए
SidNaaz Film Jabsidnaaznet -
SidNaaz Film की खबरे जबसे सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, SidNaaz फैंस का खुशी का ठीकाना नहीं रहा हैं, क्योकि जबसे बिग बॉस 13 खत्म हुआ हैं, SidNaaz को केवल एक म्यूजिक एलबम में ही साथ देखा गया था। लेकिन उनके फैंस लगातार ये चाहते थे, कि वो दोनो एक साथ एक Film या कोई वेब सीरीज बनाये।
आज SidNaaz फैंस का ये सपना अब जल्द ही पूरा होने वाला हैं। क्योकि SidNaaz के ऊपर फिल्म बनने जा रही हैं, जिसका नाम हैं, Jabsidnaaznet
किसने बनाया ये फिल्म-
Jabsidnaaznet सिडनाज की फिल्म किसी बड़े प्रोडक्शन ने नहीं बनाया हैं, ये फिल्म सिद्धार्थ शुक्ला व शहनाज गिल के फैंस यानि सिडनाज के फैंस ने बनाया हैं। और आज ही उन्होने ट्वीटर पर इस फिल्म की जानकारी दी हैं, और ये फिल्म करीना कपूर व शाहीद कपूर की फिल्म जब वी मेट की तरह होगी। लेकिन इसका टाइटल Jabsidnaaznet होगा
SidNaaz Film का आज ही पोस्टर जारी किया गया हैं, और पोस्टर में इस फिल्म की रिलिंग तारीख भी दी गयी हैं। 1 अगस्त 2021 को रिलीज होगी। इस फिल्म के पोस्टर में बिग बॉस 13 की शहनाज व सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो लगाया गया हैं। और लिखा हैं, Jabsidnaaznet
इस फिल्म के अनाउंमेट होते ही ये ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा और आपको बता दे कि ये फिल्म पूरे 2.30 घंटे की होगी।
इसमें कोई शक नहीं हैं, कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा हैं, उनका जिस चीज के साथ नाम जुड़ता हैं, वो हिट हो जाती हैं, अब इस film के रिलीज होने की देरी हैं, और देखना होगा की ये फिल्म आते ही कितने रिकार्ड तोड़ती हैं।
और ये भी हो सकता हैं, इसको देखकर ये जोड़ी जल्द ही किसी फिल्म या वेब सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं।
SidNaaz Film; ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।