बिग बॉस के सबसे चर्चित चेहरा सिद्धार्थ शुक्ल को शो जीते हुए आज 1 साल पूरा होगये। वो शो जितने के बाद भी अपनी पॉपुलरटी को टॉप पे बनाए हुए है। ऐसा कहा जाता है की ये शो जितने वाला ज्यादा दिन तक इंडस्ट्री में नहीं चला, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ल ने इस मिथक पे ब्रेक लगा दी है।
सिद्धार्थ को शो जितने में बहुत से कठनाईयो का सामना करना पड़ा , लेकिन तमाम कठनाईयो को पार करते हुए सिद्धार्थ बिग बॉस के सबसे चर्चित विजेता बने। आज भी आए दिन उनके नाम का ट्विटर पर ट्रेंड होते रहते है। सिद्धार्थ के फैंस ट्विटर के सबसे मजबूत फैन बेस बना चुके है।
सिद्धार्थ अपने फैंस को Sidhearts बुलाते है , कुछ दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पे Sidhearts नाम की एक फ़िल्टर भी लांच की थी।
ब्रोकन बट बयूटीफुल के शूटिंग में व्यस्त है सिद्धार्थ
बिग बॉस जीतने के बाद सिद्धार्थ की लोकप्रियता आसमान छू रही है। वो फ़िलहाल अपने आगामी वेब सीरीज के शूट में काफी व्यस्त है। ये वेब सीरीज ऑल्ट बालाजी के बैनर टेल बन रही है। इस वेब सीरीज के लेकर उनके फैंस काफी खुस है और रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है
हॉटस्टार के साथ भी आ सकता है सिद्धार्थ का सीरीज
सूत्र की मने तो सिद्धार्थ हॉटस्टार के साथ भी वेब सीरीज कर रहे है , इस वेब सीरीज का हिस्सा विद्युत् जामवाल भी हो सकते है। ये सीरीज इसी साल हॉटस्टार पे रिलीज़ हो सकती है।
1 साल जित की खुसी में ट्रेंड
आज सिद्धार्थ के जित के एक साल पुरे होने के खुसी में उनके फैंस ट्विटर पे ट्रेंड करने की प्लानिंग कर रहे है, हलाकि सिद्धार्थ शुक्ल आए दिन ट्विटर पर BBB3 को लेकर ट्रेंड होते रहते है।
— The Reality Review (@webtelworld) February 15, 2021
TREND ANNOUNCEMENT
DATE - TODAY
TIME - 5:00 PM
Tagline Will Reveal Same Time
As @sidharth_shukla Completed 1 YEAR Of Being HISTORIC WINNER Of @BiggBoss !! We Are Organizing This Trend To Celebrate It
How Much Should Be Target ?@webtelworld #SidharthShukla