Sidharth Shukla Biography /Sidharth Shukla Birthday / Sidharth Shukla Family / टीवी जगत के सबसे पॉपुलर एक्टर व बिग बॉस के इतिहास के सबसे ज्यादा फेमस विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का आज जन्मदिन हैं, उनके जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने तथ्यो के बारे में
Sidharth Shukla Biography-
आज भले ही सिद्धार्थ शुल्का हमारे बीच ना हो लेकिन वो अपने चाहने वालो के दिलोम में हमेशा राज करेंगे। उन्होने बिग बॉस जैसे रियलटी शो से जो नाम कमाया हैं। वो शायद ही कोई ऐसा कंटेस्टेन्ट रहा होगा या आने वाले समय में होगा जो इतना ज्यादा पॉपुलर होगा। उन्होने बिग बॉस जैसे शो को एक अलग ही मुकाम पर पहुँचाने का काम किया था। यही वजह हैं कि उनके ना होने पर भी उनसे जुड़े हर एक खास दिन को फैंस द्वारा सेलिब्रेट किया जाता हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला दोस्तो के थे दोस्त-
ये तो हर किसी को पता हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला दोस्ती दिल से निभाते थे। ये बिग बॉस में भी देखा गया हैं। इसी बात कि जिक्र विद्युत जामवाल ने किया था। कि जब उनके पास बाइक नहीं हुआ करती थी। तो वो सिद्धार्थ की बाइक लेकर जाया करते थे। वो और सिद्धार्थ बहुत अच्छे दोस्त थे।
पंकज त्रिपाठी से अच्छा कनेक्शन-
पंकज त्रिपाठी ने एक बताया था कि लोगों को नहीं मालूम और मैं बताया भी नहीं हूं लेकिन सिद्धार्थ मेरा बहुत प्यार करता था। हम लोगो के बीच काफी कनेक्शन थे।
सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया के बेस्ट पापा बनना चाहते थे-
सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 14 में हिना खान व गौहर खान को बताया था कि वो अपने पापा के बहुत-ही करीब हैं। और वो जब पापा बनेगे तो दुनिया के बेस्ट पापा बनेंगे। लेकिन भगवान को सिद्धार्थ की ये विश मजूंर ना थी। और उन्होने उन्हें बहुत-ही जल्द अपने पास बुला लिया।