Sidharth Shukla की Broken But Beautiful 3 जो ALTBalaji पर रिलीज हुई हैं। इस वेब सीरीज को लोगो ने इतना पसन्द किया हैं। इस वेब सीरीज ने OTT पर सारे रिकार्ड तोड़ दिये है।
Sidharth Shukla Broken But Beautiful 3-
29 मई को Sidharth Shukla की वेब सीरीज BBB3 रिलीज हुई हैं। और इसको रिलीज हुए एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय हो गया हैं। इस वेब सीरीज को दर्शको का काफी प्यार मिला हैं। इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ शुक्ला की एक्टिंग को दर्शको ने काफी पसन्द किया हैं। इस वेब सीरीज में उनके किरदार की तुलना Angry Man के साथ-साथ कबीर सिंह से भी की गयी हैं।
वैसे तो सिद्धार्थ शुक्ला की दिवानगी बिग बॉस 13 से ही लोगो के सिर पर चढ़ कर बोलती हैं। उनका जिस चीज के साथ नाम जुड़ता हैैं वो फेमस हो जाती हैं। लेकिन इस वेब सीरीज की कहानी से लेकर इस वेब सीरीज के बाकी एक्टर्स ने भी उम्दा एक्टिंग की हैं।
Sidharth Shukla की Broken But Beautiful 3 ने लगातार एक हफ्ते से IIM पर Rating 9.3 बनायी हुई हैं। जो की अपने आप में ही एक बहुत बड़ी सफलता हैं। इसलिए ऐसा कहा जा रहा हैं, कि इस वेब सीरीज ने OTT पर सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं।
ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।