Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) टी.वी इड्रस्टी की जानि मानी हस्तियों में से एक हैं। और जबसे बिग बॉस13 में गये तबसे उनकी लोकप्रियता आसमान छू रही हैं। और आज सिद्धार्थ शुक्ला ने टेलीविजन जगत मे अपने 13 साल पूरे कर लिये हैं। उनके फैंस उनको बधाई दे रहे हैं और उनके लिए #13YearOfSidharthInITV
विस्तार-
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) ने टेलीविजन जगत में आज अपने 13 साल पूरे कर लिये हैं। सिदार्थ शुक्ला ने आज के ही दिन 21 जनवरी 2008 को टेलीवजन जगत में बाबुल का आँगन छूटे ना से अपने कैरियर की शुरूआत की थी।
सिद्धार्थ शुक्ला ने इस सीरियल में लीड रोल में भूमिका निभाई थी और ये उस समय का पॉलुपर शो था। सिद्धार्थ उसके बाद बालिका वधु जैसे पॉपुलर शो का हिस्सा बने और धीरे-धीरे टी.वी. जगत के टॉप ऐक्टर बन गये। उसके बाद उन्होने बॉलीवुड में भी फिल्मे की
लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला की पॉपुलरटी बिग बॉस13 में आने के बाद सातवे आसमान को छूने लगी। जिस तरह से उन्होने अपने व्यक्तित्व को बिग बॉस में दिखाया उनके वन लाइन और उनके रियल अंदाज ने लोगो के दिलो में जगह बना ली और आज का दिन हैं कि कोई भी ऐसा दिन नहीं जाता हैं जब सिदार्थ शुक्ला के नाम का ट्रेंड ट्वीटर पर ना होता हो।
टेलीविजन पर नंबर वन रैंक-
टेलीविन जगत में अगर रैकिंग की बात की जाये तो हर हफ्ते आने वाली रैंकिग में Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) नंबर वन पर आते हैं। फिर चाहे मेल ऐक्टर हो या फीमेल ऐक्ट्रेस हो। सिद्धार्थ शुक्ला हर हफ्ते नंंबर वन पर बने रहते हैं।
और अब लगता भी नहीं हैं, कि सिदार्थ शुक्ला की जगह कोई जल्दी ले पायेगा। क्योकि दिन-प्रतिदिन उनकी लोकप्रियता लोगो के बीच और बढ़ती जा रही हैं। अभी तो उनके फैंस को उनके आने वाले अपकमिंग प्रोजेक्ट का इंतजार हैं। जिसमें से शहनाज गिल के साथ उनका एक रोमाटिंग गाना हैं और उनकी वेब सीरिज ब्रोकेन बट ब्यूटिफल 3