Sidharth Shukla Fans trend BBB3 SAGA OF LOVE & OBSESSION on Tweeter for BBB3 Success; सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस यानि #SidHearts द्वारा Broken But Beautiful Season 3 को दर्शको द्वारा काफी पसन्द किया गया हैं। जिसके बाद उनके फैंस उनके लिए BBB3 SAGA OF LOVE & OBSESSION ट्रेंड करा रहे हैं।
Sidharth Shukla Trending on Tweeter-
वैसे तो सिद्धार्थ शुक्ला पहली बार ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। वो हमेसा ट्वीटर पर ट्रेंड करते हैं इसलिए उनको Tweeter King भी कहा जाता हैं। आज सिद्धार्थ शुक्ला अपनी वेब सीरिज ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 के सफल होने की वजह से आज उनके फैंस द्वारा BBB3 SAGA OF LOVE & OBSESSION ट्वीटर इंडिया पर ट्रेंड कराया जा रहा हैं। और हो सकता हैं ये ट्रेंड भी उनके बाकी ट्रेंड की तरह कोई ना कोई रिकार्ड बना ले क्योकि ट्रेंड होते ही 4 नंबर पर पहुचँ गया।
इससे पहले भी कई बार सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस द्वारा चलाये गये हैश टैंग ने कई सारे रिकार्ड बनाये हैं। अगर इस ट्रेंड ने रिकार्ड बना लिया तो ये कोई पहली बार नहीं होगा बिग बॉस 13 के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के लिए दिवानगी उनके फैंस के बीच कुछ ऐसी हैं कि जहाँ सिद्धार्थ का नाम जुड़ता हैं वो चीज हिट हो जाती हैं।
Broken But Beautiful 3-
BBB3 में Sidharth Shukla ने जिस तरह से Agastya Rao का रोल निभाया हैं। उसकी प्रशंसा हर एक जगह हो रही हैं। दर्शको के साथ-साथ बडे़ टी.वी. सेलिब्रिटी भी उनकी एक्टिंग की काफी सराहना कर रहे हैं। और उनकी वेब सीरीज को इसिलिए 4.5 स्टार भी मिले हैं। आज Shehnazz Gill ने भी ट्वीट करके सिद्धार्थ शुक्ला के एक्टिंग व वेब सीरीज की तारीफ की हैं।
वाकई में सिद्धार्थ शुक्ला की ये वेब सीरीज काबिले तारीफ हैं। और उन्होने जिस तरह से एक्टिंग की हैं दर्शक उनको वेब सीरीज का कबीर सिंह कहने लगे हैं।
ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।