Sidharth Shukla New Web Series; सिद्धार्थ शुक्ला को Broken But Beautiful 3 की सफलता के बाद एक और वेब सीरीज में आप देख सकते हैं।
Sidharth Shukla Web Series -
Sidharth Shukla की Web Series BBB3 में सिद्धार्थ शुक्ला ने जो दमदार एकंटिग की हैं, और इस वेब सीरीज की स्टोरी भी काफी अच्छी हैं। और इस इसकी सफलता का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं, कि एक हफ्ते से ज्यादा तक उसकी Rating 9.3 रही हैं।
और इस बेब सीरीज को ALTBalaji पर रीलीज होने के बाद इस वेब सीरीज के सफलता के बाद इसे MX Player पर दर्शको के लिए फ्री रिलीज की गयी।
इस वेब सीरीज के सफलता के बाद खबरो की माने तो इस वेब की डायरेक्टर प्रियंका घोष के साथ एक और वेब-सीरीज में नजर आ सकते हैं। खबरो की माने तो ये Web Series एक Crime Thriller होगी।
अभी तक इस वेब सीरीज को लेकर कोई ऑफिशियल एनाउंमेंट नहीं की गयी हैं। कि ये कबतक वेब सीरीज रिलीज होगी, और कौन-कौन इसमें कास्ट होगा।
ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।