Sidharth Shukla Update; सिद्धार्थ शुक्ला हर रोज कोई ना कोई रिकार्ड अपने नाम करते रहते हैं। इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने नाम किया एक और रिकार्ड उनके फैन्स ने दी उन्हे बधाई
विस्तार-
Sidharth Shukla; सिद्धार्थ शुक्ला जबसे बिग बॉस13 में बतौर कंटेस्टेन्ट आये हैं तबसे हर रोज वो अपने नाम कोई ना कोई रिकार्ड करते रहते हैं। कभी ट्वीटर किंग बन जाते हैं तो कभी टी.वी. सेलिब्रिटी के लिस्ट में नबंर वन पर स्थान पाते हैं। ट्वीटर पर तो कोई ऐसा ही दिन जाता होगा जब सिद्धार्थ शुक्ला ट्रेंड ना करते हो।
ऐसे ही आज सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने फेसबुक एकांउट पर 900k फाल्लोअर्स पूरे किये हैं। इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने इंटाग्राम पर 2M पोस्ट पूरे किये थे।
और आज फेसबुक पर उनके 90000 फाल्लोअर्स पूरे होने पर उनके फैन्स उन्हे ट्वीट करके बधाई दे रहे हैं। वो दिन दूर नहीं हैं जब सिद्धार्थ शुक्ला के फेसबुक पर 1M फाल्लोअर्स पूरे हो जायेगे।
वही सिद्धार्थ शुक्ला के इंस्ट्राग्राम के फाल्लोअर्स की बात की जाये तो इनके फाल्लोअर्स की तो उनके 3.3M के करीब फाल्लोअर्स हैं।
अभी इस समय तो सिद्धार्थ के फैंस उनकी आने वाली नयी वेब सीरिज Broken But Beauty के सीजन 3 का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का एक नया गाना हैबिट भी वेलेन्टाइन-डे पर रिलीज होने वाला हैं जिसको श्रेया घोषाल ने गाया हैं। जिसकी आधी शूटिंग गोवा में हो चुकी हैं बाकि शूटिंग शायद मुम्बई में ही हो।
सिद्धार्थ शुक्ला New Project Updates से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।