Sidharth Shukla Health Update; कुछ दिन पहले खबर आयी थी, कि सिद्धार्थ शुक्ला को जिम में Ankle Pain होने की वजह से उनको काफी तकलीफ हुई थी और डॉक्टर की सलाह पर वो घर पर ही रेस्ट कर रहे थे। लेकिन इस समय उनके फैंस के मन में यही सवाल हैं कि अब कैसी हैं Sidharth Shukla की Health
Sidharth Shukla Health Update-
Sidharth Shukla की Health को लेकर Update सामने आ रही हैं। उनकी टीम द्वारा बताया गया हैं, कि सिद्धार्थ शुक्ला रिकवरी कर रहे हैं। और अभी भी घर पर रेस्ट कर रहे हैं, शायद जल्द ही वो ठीक भी हो जाये। लेकिन उनको ठीक होने में कितना समय लगेगा और वो काम पर कब वापस आयेगे। इस बारे कुछ कहा नहीं जा सकता हैं।
कब शुरू होगा SidNaaz Project-
Sidharth Shukla की जब तबीयत सही हो जायेगी तब ही इस प्रोजेक्ट की शुरूआत होगी। अभी तो इस बारे में कुछ कहना मुश्किल होगा। क्योकि सिद्धार्थ शुक्ला अभी चोट की वजह से घर में रेस्ट कर रहे हैं। जैसे ही इस बारे मेें कोई अपडेट सामने आयेगी हम आपको बता देगे।
ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।