Sidharth Shukla Balika Vadhu Season 2; सिद्धार्थ शुक्ला बालिका वधु में पहले ही शिव का किरदार निभा चुके हैं, और इनके इस किरदार को दर्शको ने काफी पसन्द भी किया था। सूत्रो की माने तो ऐसी खबर आ रही हैं, कि सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर से बालिका वधु के सीजन 2 का हिस्सा बन सकते हैं।
Sidharth Shukla in Balika Vadhu Season 2-
Sidharth Shukla की जिस तरह से फेन फालोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। उसको देखते हुए कलर्स टी.वी. किसी ना किसी तरह से सिद्धार्थ शुक्ला को जरूर अपने परिवार का हिस्सा बनाना चाहता हैं।इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला Colors T.V. के साथ Balika Vadhu जैसे सुपर-डुपर हिट सीरियल का हिस्सा रह चुके हैं। तथा दर्शको ने शिव व आंनदी के किरदार को काफी ज्यादा पसंद भी किया था।
इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला खतरो के खिलाड़ी 11 व झलक दिखला जा तथा इंडियास गॉट टैलेट और काफी शो में नजर आ चुके हैं। लेकिन जबसे सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस13 का हिस्सा बने हैं। उन्होने जिस तरह से लोगो के दिलो में जगह बनाया हैं। वो काबिले तारीफ हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की पॉपुलर्टी अब इस कदर हो गयी हैं, कि उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। यही कारण हैं, कलर्स टी.वी सिद्धार्थ शुक्ला को अपने परिवार का हिस्सा बनाये रखने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।
हालहि में कलर्स टी.वी पर आने वाले रियलटी शो में भी डॉस दीवाने सीजन 3 में सिद्धार्थ एज ए गेस्ट गये थे। और उस दिन उस शो की टीआरपी में काफी बढ़ोत्तरी हुई थी।
दर्शको का सिद्धार्थ के लिए इस कदर प्यार देखते हुए Colors T.V. एक बार फिर से Balika Vadhu का Season 2 ला रही हैं। जिसका हिस्सा सिद्धार्थ एक बार फिर से होगे।
Sidharth Shukla Role in Balika Vadhu 2-
सूत्रो की माने तो Sidharth Shukla Balika Vadhu Season 2 में Cameo का रोल करते हुए नजर आयेगे। और ये उनके फैंस के लिए बहुत ही खुशी की बात हैं। की एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला को टी.वी. जगत में देखने का मौका मिलेगा।
Sidharth Shukla in Balika Vadhu ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।