Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) का Name Most Searched Indian Celebrities of the Year 2021 की List में आया इस लिस्ट में उनके साथ-साथ विराट कोहली, आर्यन खान व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आया हैं।
Sidharth Shukla-
सिद्धार्थ शुक्ला भले ही आज हमारे बीच ना रहे हो लेकिन आज भी उनके चाहने वालो को ये यकीन नहीं होता हैं, कि वो हमारे बीच में नहीं हैं। और आये दिन उनके फैंस द्वारा उनके हर एक पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता हैं, तथा उनके लिए ट्रेंड करते हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला का व्यक्तित्व ऐसा था ही उन्होने बिग बॉस जैसे रियलटी शो को एक अलग ही लेवल पर पहुचाँ दिया था, अगर बिग बॉस का कोई रियल बॉस था तो वो सिद्धार्थ शुक्ला ही थे ना केवल उन्होने ये शो जीता बल्कि इस शो को देखने वाले दर्शको के दिलो में एक अलग ही पहचान बना लिया।
यही वजह है, शो के होस्ट सलमान खान ने भी बिग बॉस 15 के पिछले एपिसोड में उन्हें one man against everyone तथा रियल विनर कहा था।
साल 2021 में उन्हें सोशल मीडिया पर लोगो द्वारा इतना सर्च किया गया कि Yahoo की Most Searched Indian Celebrities of the year 2021 की लिस्ट में उनका नाम आया हैं। इस लिस्ट में वो 4th number पर हैं।
इस लिस्ट में सिद्धार्श शुक्ला के अलावा शाहरूक खान के बेटे आर्यन खान का नाम 7वे नं पर आया हैं।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।