Sidharth Shulka New Projects BIG BOSS 13 के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला का फेम हर बढ़ते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है। उसकी फैन फॉलोविंग जिस तरह से बिग बॉस के बाद से बढ़ी है ऐसा किसी दूसरे सेलिब्रिटी के साथ पहले नहीं हुआ। वही सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस के बाद से कई सारे नए प्रोजेक्ट्स मिल रहे है। ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला के नए प्रोजेक्ट्स को लेकर एक नयी खबर सामने आ रही। जिसकी माने सिद्धार्थ शुक्ला को बॉलीवुड के कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ मूवी कर सकते है।
Sidharth Shukla New Projects -
नेहा शर्मा और सिद्धार्थ Music Album -
नेहा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला इसके पहले भी एक म्यूजिक एल्बम साथ में कर चुके है। "दिल को करार आया" जोकि बहुत ज्यादा हिट रहा था। लेकिन खबरों की माने तो सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा एक बार फिर से म्यूजिक एल्बम में साथ दिख सकते है। Sidharth Shulka New Projects
Dharma Production की Movie मिली -
वही सिद्धार्थ शुक्ला का नाम Dharma Production के साथ भी जुड़ रहा है। खबरों की माने तो सिद्धार्थ शुक्ला करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के साथ भी मूवी कर सकते है। जोकि ही काफी हद तक संभव भी है क्योकि सिद्धार्थ शुक्ला का फेम हर बीतते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है।
रोहित शेट्टी के साथ काम का मौका -
सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस हाउस में रहते हुए भी ये खबरे सामने आयी थी की सिद्धार्थ शुक्ला रोहित शेट्टी के साथ मूवी में दिख सकते है। बिग बॉस के दौरान रोहित शेट्टी सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई को सुलझाने के लिए घर के अंदर गए थे। जहा उन्होंने ने साथ काम करने की बात कही थी। तबसे इस बात ने तूल पकड़ लिया था। Sidharth Shulka New Projects
देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।