Sidharth Shukla ने आज Tweeter पर अपने फैंस के साथ-साथ Haters को भी दिया करारा जवाब उन्होने कहा सबकी Respect करनी चाहिये किसी के बारे में गलत नहीं बोलना चाहिए फिर चाहे वो किसी का भी फैंस हो। हमें Haters को जवाब देना चाहिए और उनकी बजानी चाहिए।
क्या कहा Sidharth Shukla ने-
Sidharth Shukla ने Tweet करके कहा कि -
Who ever said that would be really sick... please do not repeat that let's be a bit dignified ..... even if we don't like a particular sect of PPl....
जिसके बाद #SidHearts girl ने कहा कि सिडहार्ट गर्ल्स को क्या -क्या बोला जाता हमारी इज्जत का क्या आपको पता हैं, SidHearts ऐसा नहीं करते हैं।
जिसके बाद Sidharth Shukla ने कहा-
तो वो नहीं होना चाहिये... बेसक कोई आप को पसंद ना हो पर थोड़ा लिहाज रखना चाहिए... और जो ये ना रखे वो गलत लड़ो अगर लड़ना पड़े पर उसका भी लेवल होना चाहिए।
एक SidHearts ने कहा कि भाई आपको Shippers FD से क्या लेना देना हैं, आप अगर सिंगल हो तो अगर आप सिंगल हो तो उन सिपर्स से कहो वो सिपिंग करना बंद करे।
जिसके बाद Sidharth Shukla ने कहा कि-
मुझे हर उस इंसान से लेना देना हैं जो मुझे Follow करते हैं। और मैं चाहता हूँ कि वो गलत ना हो..... वो सही रहे अच्छा बने और लाइफ में कुछ अच्छा करे।
जिसके बाद Tweeter पर tweets की भरमार लग गई और Sidharth Shukla Trend करने लगे।