सिद्धार्थ शुक्ला उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने न केवल छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दे पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। बिग बॉस जितने के बाद एक्टर के पॉपुलरटी आसमान पे है !! सिद्धार्थ शुक्ला Bollywood Movie
Sidharth Shukla In Rohit Shetty Film -
सूत्रों की मने तो सिद्धार्थ शुक्ल रोहित शेठी के प्रोडक्शन के साथ मूवी साइन कर चुके है , और ये मूवी की शूटिंग अप्रैल में स्टार्ट हो सकती है। सिद्धार्थ अपनी वेब सीरीज की शूटिंग हाल ही में खत्म किये है। सिद्धार्थ शुक्ला Bollywood Movie
Sidharth Shukla की Web Series Broken But Beautiful जल्द ही OTT Platform पर आने वाली है। वही सिद्धार्थ शुक्ला का नाम कई बड़े नए प्रोजेक्ट से जुड़ रहा है। हालही में सिद्धार्थ शुक्ला को TATA जैसे बड़ी Company की SUV के TATA Safari के नए मॉडल Endos भी किया है। इसके अलावा सिद्धार्थ कई बड़े ब्रांड्स को Endos कर रहे है।
सिद्धार्थ शुक्ला Bollywood Movie देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।