Friday, September 29, 2023
Delhi
mist
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
78 %
0kmh
0 %
Thu
28 °
Fri
36 °
Sat
38 °
Sun
38 °
Mon
38 °

Sidharth Shukla को मिला बेस्ट पॉपुलर एक्टर का अवार्ड Screen XX की तरफ से ट्रॉफी पहुँची उनके घर

Sidharth Shukla को मिला बेस्ट Popular एक्टर का अवार्ड Screen XX की तरफ से फैंस ने दी उनको ट्वीटर पर बधाई और किया उनके लिए ट्रेंड 

Sidharth Shukla in best Actor award-

Mumbai; सिद्धार्थ शुक्ला एक ऐसा नाम जो शायद ही कभी कोई भूल पायेगा वो भले ही हमारे बीच ना हो लेकिन इस बात को उनके फैंस व उनके चाहने वाले आज भी नहीं स्वीकार करते हैं और उनकी हर एक जीत का जश्न सोशल मीडिया पर बनाते हैं। उन्हें जैसे ही सिद्धार्थ से जुड़ी कोई भी खबर मिलती हैं वो उनके लिए ट्रेंड करने लगते हैं।

उन्हें ये पता हैं, कि सिद्धार्थ उनके ट्वीस्ट का जवाब नहीं देगें फिर भी उनके चाहने वाले उन्हें टैग करते हैं और उनके लिए ट्रेंड करते हैं। आज उनके फैंस उनको मिले बेस्ट पॉपुलर एक्टर के अवार्ड के लिये उन्हे धन्यवाद दे रहे हैं सोशल मीडिया पर और ट्रेंड कर र हैं उनके लिए ,आपको बता दे कि सिद्धार्थ शुक्ला को Screen XX की तरफ से Broken But Beautiful 3 के ओटीटी बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला हैं। 

और ये अवार्ड उनके घर भी पहुँच चुका हैं, इसकी जानकरी उनके फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर इस अवार्ड की फोटो शेयर करते हुए बताया जा रहा हैं। जिसमें दिख रहा हैं, कि ये अवार्ड उनके घर पहुँच चुका हैं। 

सिद्धार्थ शुक्ला की एक्टिंग की तारीफ इस वेब सीरीज को जिस जिसने देखा था उसने किया। इस वेब सीरीज ने अपने नाम कई सारे रिकार्ड भी किये हैं।

देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles